विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

साल के पहले दिन विन्ध्याचल मंडल में 52 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर, 8 के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही 

 अन्तरप्रान्तीय गैंग के 4 अभियुक्तों के कब्जे से अनुमानित कीमत 5 लाख 80 हजार रुपये का 50.850 किलोग्राम गांजा बरामद

 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 497 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुये 38 अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

 शस्त्र अधिनियम में 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से 1 पिस्टल, 3 तमन्चा, 5 जिन्दा कारतूस व 3 चाकू बरामद

 20 राशि गोवंशीय जानवरों को बरामद करते हुये 01 शातिर तस्कर को किया गया गिरफ्तार

मिर्जापुर।  

पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र  के निर्देशन में परिक्षेत्र के तीनों जनपदों मिर्जापुर सोनभद्र एवं भदोोही में नववर्ष के प्रथम दिन रविवार को कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखते हुये शान्ति व्यवस्था कायम रखी गयी। इस दौरान परिक्षेत्र के तीनो जनपदों के मुख्य मन्दिरों, पिकनिक स्पाट, मॉल, बाजार आदि जगहों पर भीड़-भाड़ के दृष्टिगत पुलिस वल की ड्यूटी लगायी गयी तथा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र के निर्देशन में परिक्षेत्र के तीनों जनपदों में नव वर्ष के प्रथम दिन अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गयी। गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कुल 07 अभियोग पंजीकृत हुये जिसमें 52 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी, गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत 02 मुकदमें पंजीकृत करते हुये 08 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 497 लीटर कच्ची शराब शराब बरामद करते हुये 38 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।

इसी क्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरप्रान्तीय गैंग के 04 अभियुक्तों के कब्जे से अनुमानित कीमत 5 लाख 80 हजार रुपये का 50.850 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुये किया गया गिरफ्तार, शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से 01 पिस्टल, 03 तमन्चा, 05 जिन्दा कारतूस व 03 चाकू बरामद किया गया तथा अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से 05 अदद मोटर साइकिल अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये बरामद किया गया तथा गोवध अधिनियम के अन्तर्गत तस्करी हेतु लाये जा रहे 20 राशि गोवंशीय जानवरों को बरामद करते हुये 01 शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!