शुभकामनाये

पुलिसकर्मियों को डी.जी.पी. के बधाई संदेश/निर्देश से अवगत कराते हुए एसपी ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

मिर्जापुर।  

आज दिनांक 02.01.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पुलिस कार्यालय जनपद मीरजापुर पर गोष्ठी कर जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को डी.जी.पी. उत्तर प्रदेश महोदय के बधाई संदेश/निर्देश “प्रिय साथियों नव वर्ष के शुभ आगमन पर आप तथा आपके परिवारजनों को मैं अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ । नूतन वर्ष आप एवं आपके परिजनों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं आनन्द का संचार करे तथा आप सभी स्वस्थ्य एवं आनन्दित रहें ।

बीता हुआ वर्ष 2022 उ0प्र0 पुलिस के लिए नई ऊँचाइओ व उपलब्धियों का रहा है” से अवगत कराते हुए बताया गया कि उ0प्र0 पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए पूर्व से पी.एस.सी. के तीन महिला बटालियन लखनऊ, गोरखपुर व बदायूँ की स्थापना के अतिरिक्त तीन और महिला बटालियन मीरजापुर, बलरामपुर व जालौन की स्थापना के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा सहमति प्रदान की गयी है।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन की पूर्व से 11 स्थापित इकाइयों के अतिरिक्त 08 नई इकाइयों का सृजन किया गया है । साइबर सम्बन्धित अपराध को रोकने हेतु परिक्षेत्रिय मुख्यालयों पर पूर्व से स्थापित साइबर थानो के अतिरिक्त जनपदीय मुख्यालयों पर भी साइबर थाना स्थापित करने की कार्यवाही प्रचलित है । उ0प्र0 पुलिस में महिलाओं की अधिक से अधिक भागेदारी हेतु पुलिस भर्तियों में 20% का आरक्षण का प्रावधान किया गया है ।

इसी प्रकार उ0प्र0 पुलिस के अन्य कार्यों का बोध कराते हुए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को विगत वर्ष में मेहनत से अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए बाधाई देते हुए नव वर्ष 2023 में भी बढ़े हुए साहस, मनोयोग, एवं निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करने तथा जनता से अच्छा व्यवहार करते हुए हुए उ0प्र0 पुलिस का गौरव बनाये रखने एवं जनता में विश्वास बनाये रखने हेतु निर्देशित करते हुए सभी पुलिसकर्मियों का प्रोत्साहन करते हुए मिष्ठान वितरित कर उनको तथा उनके परिवारीजनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर सहित बड़ी संख्या में अन्य पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!