मिर्जापुर।
ड्रमंडगंज वन क्षेत्र अंतर्गत दीवानपुर गांव निवासी बुजुर्ग पर तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत है। तेंदुए के हमले में बुजुर्ग की जान बाल-बाल बची। उसके पीठ पर जख्म हुए हैं। तेंदुए के हमले की सूचना पर वन रेंज अधिकारी ड्रमंडगंज मौके पर पहुंचे। खोजबीन की ही जा रही थी कि तेंदुए ने फिर से ग्रामीणों को दौड़ा लिया, रेंजर ने हवाई फायरिंग की तो तेंदुआ जंगल की ओर भागा।
बताया गया है कि लालगंज थाना क्षेत्र के दीवानपुर गांव निवासी खन्नू अली (60) वर्ष मंगलवार सुबह घर के पास स्थित तालाब पर पहुंचे तो पहले से झाड़ी में छिपे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचा सुभान अली डंडा लेकर तेंदुए से भिड़ गया। डंडे के प्रहार और ग्रामीणों की भीड़ देखकर तेंदुआ भाग गया और झाड़ी में छिप गया।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तालाब का अवलोकन करने के बाद वापस लौट गई, वहीं जब यह खबर वन विभाग की टीम को मिली तो रेंजर वीके तिवारी तालाब पर गांव में पहुंचे। ग्रामीणों के साथ तेंदुए की खोजबीन में जुट गए। इस दौरान तालाब के पास पहुंचे तो ग्रामीणों की ओर तेंदुआ फिर से झपटा। लोग इधर-उधर भागने लगे।
मौके की नजाकत को देखते हुए रेंजर ने हवाई फायरिंग की, तो तेंदुआ फिर से झाड़ी की ओर भाग गया। घटना से घबराए ग्रामीणों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवनीत सेहारा ने पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक तेंदुए के पकड़ने की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी, केवल रेंजर मौके पर मौजूद रहे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवनीत सेहरा के निर्देश में भेजी गई पुलिस टीम शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जुटी रही।