खेल खिलाड़ी

ग्रामीण युवा खिलाड़ियों को मुहैया कराएंगे सुविधाए: गजेंद्र प्रताप सिंह

0 शिवाजी स्टेडियम में ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का 20 वा वर्ष
0 स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए पुरुष एवं महिला सुलभ कांप्लेक्स का होगा निर्माण: ब्लाक प्रमुख
मिर्जापुर।
विकास खंड राजगढ़ के शिवाजी स्टेडियम करौंदा गांव में 20 वर्षों से लगातार ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन के क्रम में शिवाजी स्टेडियम में 2 से 14 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को मुख्य अतिथि राजगढ़ ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया तत्पश्चात खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त्त किया। तत्पश्चात बल्ला पकड़ कर बैटिंग करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेंद्र प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल ही जीवन का मुख्य अंग है। खेल के विकास से देश का विकास होता है। खेल का हमारे जीवन में अहम महत्व है। ग्रामीण स्तर पर अगर हम खेल को महत्व देंगे, तो यहां से कई प्रतिभावान खिलाड़ी हमारे देश का नाम रोशन करेगा। उन्होंने कहाकि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक गांव में स्टेडियम का निर्माण किया जाए, जहां बच्चों को उनके रूचि के अनुसार खेल खेलने का अवसर मिले। विकास खंड राजगढ़ में कई गांव में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया गया है। जहां खिलाड़ियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जहां कमी है वहां हमारा प्रयास है कि कमियों को दूर किया जाए।
स्टेडियम के संस्थापक एवं प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने मांग किया कि शिवाजी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए पुरुष एवं महिला सुलभ कांप्लेक्स का निर्माण नहीं हुआ है। जिस पर मुख्य अतिथि ने घोषणा किया कि अतिशीघ्र सुलभ कांप्लेक्स का निर्माण करा दिया जाएगा। उन्होंने मैच के आयोजक को नगद प्रोत्साहन राशि भी दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गजेंद्र प्रताप सिंह के साथ राजेंद्र सिंह उर्फ टोपी, संजय सिंह, राजू मौर्या, अनिल सिंह, राजेंद्र सिंह, राजेश कुमार सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!