पडताल

मुख्य विकास अधिकारी ने पुलिस लाईन में निर्माण कार्यों में विलम्ब पर अधिशासी अभियन्ता को ठेकेदार के ऊपर पेनाल्टी लगाने के निर्देश

मिर्जापुर।
 मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने अपरान्ह 10.30 बजे ‘‘पुलिस लाईन’’ में रू0 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन मीरजापुर में ट्रांजिट हास्टल जी- 6 का निर्माण कार्य- शासन द्वारा इस कार्य हेतु रू0 16.6850 करोड़ की वित्तीय प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए उ0प्र0 पुलिस आवास निगम लि0, वाराणसी को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। निरीक्षण के समय पाया गया कि बिल्डिंग का निर्माण लगभग पूर्ण है, जिसकी फिनिशिंग इत्यादि कार्य चल रहा है। मौके पर उपस्थिति अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि अब तक रू0 11.63 करोड़ की धनराशि प्राप्त है, जिससे लगभग 80 प्रतिशत भौतिक प्रगति अर्जित की गयी है। कार्य की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि तत्काल कार्यस्थल पर कम से कम 30-30 श्रमिक लगाकर एक मााह में कार्य की पूर्णता सुनिश्चित करायें। यह भी निर्देशित किया गया कि यदि कल तक अपेक्षित श्रमिकों को नहीं लगाया जाता, तो सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध पेनाल्टी लगाने का आदेश निर्गत करें। अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि बाउण्ड्रीवाल, इण्टरलाकिंग कार्य, स्ट्रीटलाइट, भूमि विकास इत्यादि कार्य कराये जाने हैं, जिस पर निर्देशित किया गया कि अपर पुलिस अधीक्षक-नगर से समन्वय स्थापित कर उक्त कार्यों हेतु तत्काल आगणन तैयार कर पुलिस अधीक्षक महोदय, मीरजापुर एवं अधोहस्ताक्षरी कोे अवलोकित करायें।
पुलिस लाइन मीरजापुर में 100 पुरूष हेतु हास्टल/बैरक का निर्माण- शासन द्वारा इस कार्य हेतु रू0 5.502 करोड़ की वित्तीय प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए उ0प्र0 पुलिस आवास निगम लि0, वाराणसी को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। निरीक्षण के समय पाया गया कि बिल्डिंग स्ट्रक्चर कार्य लगभग पूर्ण है। निर्देशित किया गया कि बिल्डिंग के प्लास्टर का कार्य दिनांक 04.01.2023 से प्रारम्भ करायें। मौके पर निर्माण कार्य चल रहा है, बताया गया कि 30 श्रमिक लगे है। कार्य की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि मौके पर उपस्थिति अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि दिनांक 04.01.2023 को सायंकाल तक इस कार्य का पर्ट चार्ट अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें। मौके पर बताया गया कि 31.03.2023 तक इस कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कर हस्तगत कराया जाना अपेक्षित है, जिस पर निर्देशित किया गया कि इसे लिखित रूप में अवगत करायें। निरीक्षण के समय बिल्डिंग के बगल में जंगली पेड़ लगे पाये गये, निर्देशित किया गया कि इसे कल तक कटवाते हुए फोटोग्राफ्स उपलब्ध करायें। वर्ष 2020-21 में स्वीकृत कार्य लगभग 02 वर्ष के बाद भी पूर्ण न कराने जाने पर रोष पकट करते हुए निर्देशित किया गया कि तत्काल कार्यस्थल पर श्रमिकों की संख्या को बढ़ाते हुए ससमय निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। यह भी निर्देशित किया गया कि यदि कल तक अपेक्षित श्रमिकों को नहीं लगाया जाता, तो सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था को उपर्युक्त दोनों निर्माण कार्यों का पर्ट चार्ट कल शाम तक प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस लाइन मीरजापुर में 200 व्यक्तियों क्षमता का बहुमंजिला बैरक का निर्माणरू- शासन द्वारा रू0 7.54 करोड़ की पुनरीक्षित वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसके सापेक्ष रू0 3.73 करोड़ की धनराशि कार्यदायी संस्था सी0एन0डी0एस0, यूनिट-38 उ0प्र0 जल निगम, सोनभद्र को उपलब्ध कराया गया है। मौके पर उपस्थित सहायक अभियन्ता-सी0 एण्ड डी0एस0 द्वारा बताया गया कि कार्य वर्ष 2018-19 में स्वीकृत हुआ है किन्तु धनराशि के आभाव में कार्य की प्रगति धीमी है। निर्माण कार्य चल रहा है। निरीक्षण के समय पाया गया कि बिल्डिंग के तीनों मंजिलों का छत पड़ चुका है, अन्दर प्लास्टर इत्यादि अन्य कार्य चल रहा है तथा बिल्डिंग के बाहर प्लास्टर कराने हेतु तैयारी की जा रही है। मौके पर 20 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। परियोजना प्रबन्धक, सी0 एण्ड डी0एस0, यूनिट-38 को निर्देशित किया जाता है कि शत-प्रतिशत धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराते हुए पुलिस अधीक्षक के माध्यम से अवशेष धनराशि की मांग हेतु शासन को पत्र पे्रषित करायें। अवशेष धनराशि की मांग हेतु अपने स्तर से भी प्रयास करें। निरीक्षण के समय अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति, अधिशासी अभियन्ता-उ0प्र0 पुलिस आवास निगम-वाराणसी, सहायक अभियन्ता- सी0 एण्ड डी0ए0 यूनिट-38, सोनभद्र एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!