मिर्जापुर।
नगर में कटरा कोतवाली थाना अंतर्गत लाल डिग्गी क्षेत्र में चोरों ने उत्पात मचा रखा है। मंगलवार को अलसुबह जब लोग कसरत करने राजकीय उद्यान में मौजूद व्यायामशाला में पहुंचे तो, वहाँ रखा डंबल, वेटलिफ्टिंग के प्लेट्स, लोहे की रॉड, लकड़ी की जोड़ी (मुद्गल), गदा तथा लोहे का पैरेलल सहित पचासों हजार रुपए मूल्य का सामान गायब था, चोरी की घटना से लोग हतप्रभ रह गए। बताया गया कि बीती रात सब सामान चोर उठा ले गए। व्यायामशाला में रखे गए समस्त उपकरण जन सहयोग व आपसी चंदे से खरीद कर एकत्रित किए गए थे। चोरी की घटना के बाद मंगलवार को व्यायामशाला में सन्नाटा पसरा रहा। यहां व्यायाम एवं कसरत के लिए आने वालों में मायूसी व्याप्त है।