News

बोर्ड बैठक में पास हुआ प्रस्ताव- पालिका के दुकानों का नही बढ़ेगा किराया

0 नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने सदन की बैठक,सभासदों, ईओ और अन्य अधिकारियो ने किया प्रतिभाग
मीरजापुर। 
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने मंगलवार की सुबह लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय पर समस्त सभासदों, नामित सभासदों एवं पालिका के अधिकारियों के साथ पालिका बोर्ड़ की बैठक की।बैठक में अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता समेत पालिका के अन्य अधिकारियो ने भी प्रतिभाग किया।बैठक में तीन प्रस्तावों पर सर्वसम्मति के साथ मुहर लगाई गई। बोर्ड ने पालिका के दुकानों का किराया वृद्धि ना करने का फैसला लिया। नपाध्यक्ष ने पहले नियमानुसार सर्वे कराने को कहा है और पूर्व में निर्धारित किराये की हिसाब से वसूली करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही नगर और सिटी क्लब में हो रहे अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा की गई।सदन के सभी सदस्यों ने एकमत होकर सिटी क्लब और नगर क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर अपनी सहमति दी है। विज्ञापन और होल्डिंग में बरती गई अनिमियता को देखते हुए कर निर्धारण अधिकारी के खिलाफ शासन को पत्र लिखने और कार्यवाही को लेकर सदन के सदस्यों ने सहमति जताई है। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा है कि सदन की बैठकर पालिका की दुकानों का किराया न बढ़ाने का फैसला लिया गया है। किराए में एकरूपता न होने के कारण किराए की वृद्धि स्थगित की गई है।इसके साथ ही नगर क्षेत्र और सिटी क्लब में हो रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर सदन से मुहर लगाई है। विज्ञापन और होल्डिंग में बरती गई अनिमियता को देखते हुए कर निर्धारण अधिकारी के खिलाफ भी शासन को पत्र लिखा जा रहा है। ईओ को कर निर्धारण अधिकारी का सर्विस बुक चौबीस घण्टे के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है, जिससे उसमे प्रतिकूल प्रविष्टि दिया जा सके। सर्विसबुक न आने तक ईओ का भी वेतन रोका जा रहा है। इस मौके पर समस्त सभासदगण, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!