0 अपर जिलाधिकारी द्वारा धान खरीद प्रगति की ली गयी समीक्षा
0 धान क्रय केन्द्रो का भ्रमण कर किया गया निरीक्षण
मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल द्वारा धान क्रय केन्द्रों पर धान क्रय प्रगति के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक में डिप्टी आर0एम0ओ0 द्वारा बताया गया कि अब तक 83422.96 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है जो लक्ष्य के सापेक्ष 33.69 प्रतिशत हैं। उन्होेने बताया कि खरीद के सापेक्ष अब तक मीलों को 93.91 प्रतिशत धान का प्रेषण किया गया हैं।
संस्थावार समीक्षा में पाया गया कि, पी0सी0एफ0 के केंद्रों पर सर्वाधिक 1848 मीट्रिक टन धान अवशेष है, जिसमें साधन सहकारी समिति मझवाँ बझवां केंद्र पर अकेले 202 मीट्रिक टन, अवशेष है जो जनपद में सर्वाधिक है।
इसे लेकर गहरा रोष व्यक्त करते हुए ए0डी0सी0ओ0 सदर, जिला प्रबंधक पी0सी0एफ0 तथा ए0आर0 कोआपरेटिव को तत्काल इसकी उठान कराने तथा प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का कड़ा निर्देश दिया गया। सीएमआर संप्रदान की दृष्टि से सबसे खराब स्थिति पी0सी0एफ0 और यू0पी0एस0एस0 की पायी गई, जिनके द्वारा अभी तक मात्र 86 प्रतिशत चावल का संप्रदान एफ0सी0आई0 में किया गया है, जबकि जनपद के कुल संप्रदान का औसत लगभग 95 प्रतिशत है।
डी0एस0 पी0सी0एफ0 और ए0डी0सी0ओ0 चुनार द्वारा अवगत कराया गया कि, विंध्य इंडस्ट्रीज, अमुई चावल मिल पर पी0सी0एफ0 के विभिन्न केंद्रों का 22 लाट(लगभग 6600 कुंतल चावल) कई दिनों से बकाया है किंतु मिल द्वारा त्वरित गति से संप्रदान नहीं किया जा रहा है। कृषकों को भुगतान की समीक्षा में सबसे खराब स्थिति एफ0सी0आई0 की पाई गई , जिनके द्वारा कुल 79 प्रतिशत का भुगतान किया गया है।
अपर जिलाधिकारी द्वारा केंद्र पर अवशेष धान, सीएमआर संप्रदान तथा भुगतान की खराब प्रगति वाले केंद्रों को लेकर जिला प्रबंधक पी0सी0एफ0/यू0पी0एस0एस0ध्सचिव मंडी समिति को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया। पी0सी0एफ0 के 22 लाट चावल की सबसे बड़ी बकायेदार मिल विंध्य इंडस्ट्रीज के संचालक तथा संबंधित केंद्र प्रभारियों को दिनांक 05 जनवरी को सायं 05 बजे कार्यालय कक्ष में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। साथ ही सर्वाधि शीतलहर की स्थिति को देखते हुए संस्था/केंद्र प्रभारियों को तहसील प्रशासन से अनुश्रवण कर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराएं ताकि केंद्र पर आने वाले किसानों को शीतलहर के कारण कोई समस्या ना हो। सभी केन्द्रो पर अलाव जलाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इसके पूर्व अपर जिलाधिकारी द्वारा विपणन शाखा क्रय केन्द्र कछवा प्रथम व द्वितीय एवं पी0सी0एफ0 जलालपुर का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कछवा केन्द्र द्वितीय पर टोकन सूची चस्पा न होने केन्द्र प्रभारी से स्पष्टीकरण तथा जलालपुर केन्द्र पर धान का उठान विलम्ब से होने एवं केन्द्र पर अब तक हुयी खरीद व टोकन की जांॅच कर तीन दिवस में आख्या प्रस्तुत करने एवं ए0डी0सी0ओ0 से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। उन्होने केन्द्रो पर सभी सविधाए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।