मिर्जापुर

साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर एसपी ने किया परेड निरीक्षण, अनुशासन व स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए करवाया ड्रिल तथा लगवाई दौड़ 

मीरजापुर.
              शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात् जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ व पुश-अप लगवायी गयी, अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल तथा शस्त्र कवायद सहित दंगा निरोधक उपकरणों के प्रयोग की जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया ।
जनपद के विभिन्न थानों से परेड मे उपस्थित थाने के वाहनों का किया गया निरीक्षण तथा दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता को बनायें रखने हेतु सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश । पुलिस लाइन निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर ली गयी सलामी तथा वर्दी स्टोर में रिजर्व किट का किया गया निरीक्षण ।
इसी क्रम में गणना कार्यालय में विभिन्न रजिस्टरों व अभिलेखों को चेक करते हुए सम्बन्धित को अभिलेखों को अद्यतन रखने लिए एवं पुलिस लाइन मेस ,पुलिस लाइन कार्यालय, बैरक, महिला थाना, रेडियो शाखा, आर. ओ. प्लान्ट, आवासीय परिसर आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं समुचित रख-रखाव के निर्देश दिए गयें।
गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित 2 अभियुक्त गिरफ्तार
मिर्जापुर।
                     पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में थाना को. देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0-01/2023 धारा 3(1)उ0प्र0 गिरोह बन्द अधिनियम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः06.01.2023 को उ0नि0 सुरेन्द्र यादव व उ0नि0 कमलेश सिंह मय पुलिस बल द्वारा थाना को0देहात क्षेत्र से गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 1. उदल बिन्द पुत्र घुरन बिन्द 2. रामतेरस उर्फ लखन्दर बिन्द पुत्र अमृतलाल बिन्द निवासीगण लखमापुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!