0 मण्डलायुक्त व उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा तहसील सदर में सुनी गयी जन समस्याए
0 जमीन कब्जा व अवैध अतिक्रमण की शिकायत जांचोपरान्त गलत पाये जाने पर शिकायतकर्ता पर भी होगी कार्यवाही
0 मण्डलायुक्त ने लेखपालों को दी हिदायत, गाॅंवों में अवैध जमीन कब्जा प्रकरण पर करे कार्यवाही
0 तहसील सदर में मण्डलायुक्त के समक्ष प्राप्त 147 प्रार्थना पत्रों में से दो का मौके पर किया गया निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से जन समस्याओं का कराये निस्तारण
0 तहसील सदर में मण्डलायुक्त द्वारा जरूरतमन्द को प्रदान किया गया कम्बल
मिर्जापुर।
शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0, उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह द्वारा जन सुनवाई करते हुये विभिन्न विभागो से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतो को एक-एक सुनकर मौके पर उपस्थित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों निर्देशित करते हुये कहा कि प्रेषित प्रार्थना पत्रों को समयबद्धता का ध्यान रखते हुये गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। अधिकारियेां को सम्बोधित करते हुये कहा कि जमीनों पर अवैध कब्जा, पैमाइश, तालाबों/ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जा से सम्बन्धित मामलें तहसील दिवस में अधिक प्राप्त हो रहे हैं।
उन्होने कहा कि ग्राम सभाओं में तालाबों व ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जा की शिकायत तहसील दिवसों में प्राप्त होती है तो सम्बन्धित लेखपाल के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने लेखपालों व राजस्व निरीक्षको को कड़ी हिदायत देते हुये कहा के अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी अवैध कब्जा को मुक्त करायें यदि कोई विशेष समस्या आती है तो अपने तहसीलदार व उपजिलाधिकारी को अवगत कराये। मण्डलायुक्त यह भी कहा कि यदि अवैध कब्जा से सम्बन्धित व्यक्ति बार-बार शिकायत करता है और उसकी शिकायत जांॅचोपरान्त गलत पायी जाती है तो शिकातयकर्ता के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। उन्हेाने कहा कि तालाबों एवं सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले के विरूद्ध बिना किसी के दवाब में आये एफ0आई0आर0 दर्ज कराते जेल भेजने की कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि राजस्व मामलों में राजस्व व पुलिस टीम संयुक्त रूप से मौके पर पहुंॅचकर शिकायतकर्ता तथा दूसरे पक्ष की भी बातों को सुनते हुये निस्तारण सुनिश्चित करायें, गलत रिपोर्टिंग करने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने कहा कि शिकायतो का मौके पर निस्तारण अथवा समयबद्ध तरीके से निस्तारण तथा शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य हैं। उन्होने यह भी कहा कि महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों को प्राथमिकता पर लेते हुये निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। बिजली के गलत बिलिंग में भी सुधार लाया जाय। उप जिलाधिकारी सदर निस्तारित प्रकरणों की रिपोर्ट को स्वंय अध्ययन करते हुये उसका फीडबैक लेना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा विगत तहसील दिवसों के लम्बित प्रार्थना की भी समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को तीन दिवस के अन्दर निस्तारित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त द्वारा जन समस्याए सुनने के दौरान पवन शुक्ला पुत्र लालजी शुक्ला निवासी धौरहरा के द्वारा यह शिकायत दर्जक राया गया कि ग्राम सभा में स्थित तालाब के भीटा पर कतिपय लोगो के द्वारा कब्जा कर निर्माण करा लिया गया हैं इस सम्बन्ध में पूर्व में भी शिकायत के उपरान्त राजस्व कर्मियों द्वारा मना करने के उपरान्त भी पुनरावृत्ति की जा रही है, जिस पर मण्डलायुक्त ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि तहसील दिवस के बाद स्वंय मौके पर जाकर प्रकरण का निस्तारण सुनिश्चित करंे। इसी प्रकार सचिव थियो साफिकल्स सोसाइटी (एनीबेसेन्ट स्कूल) के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि एनीबेसेन्ट स्कूल की बाउन्ड्रीवाल अतिक्रमण हटाने के दौरान तोड़ दिया गया है जिससे बच्चों को पढ़ने लिखने व चोरी होने की सम्भावना है पर मण्डलायुक्त द्वारा उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मौके पर पुनः जांच कर कार्यवाही करें। ग्राम प्रधान नरोईया अशोक कुमार द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि ग्राम सभा नरोईया में कूड़ा घर राजस्व अधिकारी/ग्राम पंचायत के द्वारा चिन्हित किया गया है जिस पर कूड़ा घर बनवाया जाना आवश्यक है पर कतिपय लोगो के द्वारा अनाधिकृत रूप से उक्त जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा हैं।
मण्डलायुक्त द्वारा उपजिलाधिकारी को मौके पर भेज कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। ग्राम राजपुर एवं धौरूपुर के कुछ ग्रामीणों के द्वारा गांॅव के तालाब पर कब्जा करने की शिकायत पर मण्डलायुक्त द्वारा उप जिलाधिकारी को स्वयं मौके पर निस्तारण का निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त के समक्ष तहसील सदर में कुल 147 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनमें से दो का मौके पर निस्तारण किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि जिस अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया है वे उस पर मानवीय दृष्टि अपनाते हुये गुणवत्तापरक निस्तारण करें। मण्डलायुक्त व उप पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा इस अवसर पर कुछ जरूरतमन्द महिलाओं को ठंड व शीतलहर से बचने के लिये कम्बल भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, तहसीलदार अरूण गिरी, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।