अदालत

संविधान एवं समाज के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं अधिवक्ता: आशीष पटेल

0 यंग बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न 
चुनार, मिर्जापुर।
यंग बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को तहसील परिसर में आयोजित हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री तकनीकी शिक्षण, उपभोक्ता व बाट माप ने नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्यपाल व महामंत्री राहुल कुमार सिंह को पद एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई।
तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख राजगढ़ गजेन्द्र प्रताप सिंह व एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल ने अन्य पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया। समारोह में उपस्थित अधिवक्ताओं व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि संविधान एवं समाज के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं अधिवक्ता। न्याय पाने के लिए पीड़ित अधिवक्ता के माध्यम से अपनी बातों को न्यायालय में रखता है।
कहा कि अधिवक्ता के बिना लोकतंत्र की परिकल्पना नही की जा सकती है। कहा कि चुनार तहसील में वादकारियों, फरियादियों व अधिवक्ताओं के उठने बैठने के व्यवस्था की सुविधा में कोई कमी नही रहने देगे। उन्होंने कहा कि चुनार को औद्योगिक हब के साथ ग्रेटर वाराणसी के रूप में विकसित होगा इसके लिए प्रयास जारी हैं।
बार के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ बार का नेतृत्व मुझे सौंपा गया है उसे निष्ठा के साथ जिम्मेदारी पूर्वक समिति के सदस्यों के सहयोग से निभाने का पूरा प्रयास करूंगा।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मीरजापुर के अध्यक्ष रामकृष्ण दिवेदी, पूर्व अध्यक्ष शशांक शेखर चतुर्वेदी, मेघनाथ सिंह, धन्नजय सिंह, अखिलेश सिंह, शीतला प्रसाद यादव, कैलाशनाथ सिंह, शशिकांत मिश्रा, ज्योति प्रकाश सिंह, सुभाषचंद्र सिंह, गुरूदास, मुन्नू गुप्ताआदि मौजूद रहे ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!