मिर्जापुर।
आज दिनांक 09.01.2023 को टी0के0 अग्निहोत्री, सहायक सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज के निर्देशन व नेतृत्व में दिनांक 08.01.2023 को गाड़ी संख्या 12302 व 12314 राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर मारने के मामले में कायम मु0अ0सं0 15/2023 अंतर्गत धारा 153, 147 रेलवे एक्ट के खुलासा हेतु निरीक्षक अविनाश शंकर के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रभावित सेक्शन कि0मी0 संख्या 733/20-18 पर स्थित लोकेशन बॉक्स मे लगाए गए सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन करने पर 5 लड़के ट्रैक पर घूमते और पत्थर फेंकते हुए दिखाई दिए। उन सभी 5 लड़कों के संबंध में पता करने हेतु उ0नि0 नरेंद्र यादव, चौकी प्रभारी, भरुहना, मिर्जापुर से संपर्क कर संयुक्त रूप से सभी पांचों लड़कों को चिन्हित कर उनमें से चार लड़कों को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा दिनांक 08.01.2023 को ट्रैक पर घूमना, अपने मोबाइल में अपना फोटो खींचना व जाते समय पास हो रही गाड़ियों पर पत्थर फेंकना स्वीकार किया गया। जिन्हें मामला उपरोक्त में संबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम, पता
1. आकाश चौहान, पुत्र- लक्ष्मीशंकर उर्फ बब्बे उम्र 18 वर्ष,
2. शिवा गौड़, कल्लू गौड़, उम्र 18 वर्ष,
3. अभय चौहान, कल्लू चौहान, उम्र 20 वर्ष,
4. गणेश चौहान, श्यामजी चौहान, उम्र 20 वर्ष,
सभी निवासी भरुहना, थाना- देहात कोतवाली, जिला- मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश
वांछित आरोपी
1. संतोष गौड़, पुत्र पप्पू उम्र 18 वर्ष, निवासी- भरुहना, थाना- देहात कोतवाली, जिला- मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. निरी0 अविनाश शंकर, रे0सु0ब0 पोस्ट नैनी
2. उ0नि0 एस0के0 सिंह, रे0सु0ब0 आ0पो0 विंध्याचल
3. स0उ0नि0 कमलेश बर्नवाल, रे0सु0ब0 आ0पो0 विंध्याचल
4. स0उ0नि0 शिव नरेश, सी.आई.बी. (डि एंड आई.) प्रयागराज
5. कांस्ट0 दिनेश कुमार यादव, रे0सु0ब0 आ0पो0 विंध्याचल
पुलिस चौकी भरुहना, मिर्जापुर
1. उ0नि0 नरेंद्र यादव, चौकी प्रभारी
2. हे0का0 अजीत कुमार यादव