खेत-खलियान और किसान

बैंको की फीडिंग कम होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये फीडिंग कराने का दिया निर्देश

0 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022-23 के प्रगति के बारे में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत समय से प्रीमियम का प्रेषण एवं डाटा अपलोड किए जाने का निर्देश दिया। कतिपय बैंको की फीडिंग कम होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये फीडिंग कराने का निर्देश दिया। बैठक में वित्तीय समावेशन योजना, बैंकों और  राज्य सरकार द्वारा ‘क्रेडिट प्लस’ क्रियाकलापों के प्रति आरसेटी जैसी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा की गई गतिविधि की निगरानी, वित्तीय समावेशन को प्राप्त करने के लिए वित्तीय साक्षरता का प्रयास, ऋण जमा अनुपात में अपेक्षित वृद्धि, वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करना, किसानों की आय को दोगुना करना आदि बिंदुओं के विभिन्न आयामों पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि डाॅ अशोक उपाध्याय, एल0डी0एम0, सभी बैंको के प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!