मिर्जापुर।
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में देश भर में “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाया जायेगा। इस वर्ष 12 जनवरी को भाजयुमो उ0प्र0 “यंग इण्डिया रन” के माध्यम से 5 किमी का दौड़ आयोजित करेगा। जिसमें भाजयुमो जिलाध्यक्ष अपने टीम के साथ युवाओं से सम्पर्क कर अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिभाग करने का अनुरोध किया। आगे जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्र मोंटी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में युवाओं की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होगी। यंग इण्डिया रन कार्यक्रम 12 जनवरी 2023 को सुबह 8:00 बजे सरदार पटेल चौक, भरूहना से सिटी क्लब के मैदान में समापन एवं टॉप 3 को विशेष पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा।
प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये के साथ प्रमाण पत्र दिया जायेगा। यंग इण्डिया रन कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ज्यादा से ज्यादा नये युवाओं को जोड़ना है। भाजयुमो जिले के प्रतिभावान, प्रभावशाली, अंतर्
युवा सम्पर्क में पुष्पेंद्र द्विवेदी, मृत्युंजय सिंह गहरवार, नवीन दूबे राहूल, अमरेश केशरी, अमित वर्मा, शिवम, अंकित, बच्चा अग्रहरि, अभिनव सिंह, कार्तिकेय बिन्द के साथ इत्यादि लोग रहे। उक्त जानकारी जिला महामंत्री भाजयुमो पुष्पेंद्र द्विवेदी ने दिया।