मीरजापुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम गत माह की बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन की समीक्षा की गयी। तदुरान्त स्वास्थ्य एवं पोशण के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शत् प्रतिषत आशाओं का चयन एक माह के अन्दर कराने हेतु अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देषित किया गया। प्रत्येक आकांक्षात्मक विकास खण्डों में चिहिन्त 20-20 अति कुपोषित (सैम) बच्चों को समुदाय स्तर पर पोशण पोटली प्राप्त कराते हुए उनकी साप्ताहिक रूप से आॅगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा के माध्यम से नियमित अनुश्रवण करते हुए उन्हें स्वस्थ्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही ऐसे बच्चों के परिजनों को षासन द्वारा संचालित सेवाऐं (पंेंषन, राषन कार्ड, मनरेगा आदि) से आच्छादित करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में यूनीसेफ समन्वयक द्वारा बताया गया कि एम.सी.पी. कार्ड पर गर्भवती महिलाओं से सम्बन्धित सूचना एवं बच्चों का ग्रोथ चार्ट अपडेट नहीं किया जा रहा है, जिसके सम्बन्ध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एएनएम एवं आंगनबाड़ी को प्रशिक्षित करते हुए एम.सी.पी. कार्ड को अपडेट कराना सुनिश्चित करें, ताकि महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुधार का आकलन हो सकें। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठको में ग्राम प्रधान की उपस्थित सुनिश्चित करने हेतु खण्ड विकास अधिकारियों एवं सहाक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देषित किया गया।
प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले ग्राम चैपालों में आयुश्मान कार्ड बनाने हेतु आशा, आॅगनबाड़ी एवं पंचायत सहायक के माध्यम से शत् प्रतिशत पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनवाने हेतु निर्देश दिये गये। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि आकांक्षात्मक विकास खण्डों में डाग्लोनोसिन सेन्टरों कोे क्रियाशील कराये एवं नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक का उपस्थित कराना सुनिश्चित करें, जिसका अनुश्रवण सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा किया जाय। पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि आकांक्षात्मक विकास खण्डों में अनिवार्य रूप से पशुधन प्रसार अधिकारी की तैनाती करायें। जिला विकास अधिकारी/उपायुक्त (स्वतरू रोजगार) को निर्देशित किया गया कि आकांक्षात्मक विकास खण्डों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ब्यूटिशियन एवं अन्य लोगों को आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में परियोजना निदेशक अनय मिश्रा, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी/उपायुक्त (स्वतः रोजगार) श्रवण कुमार राय,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला प्रबंधक कामन सर्विस सेन्टर, आकांक्षात्मक विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), मुख्यमंत्री फेलों द्वारा प्रतिभाग किया गया।