मिर्जापुर।
पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर के निर्देशन मे कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु कई वर्षों से वांछित/फरार चल रहे पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान के तहत परिक्षेत्र के जनपदों में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यावाही करते हुये माह दिसंबर-2022 में जनपद मीरजापुर से कुल 08 इनामिया अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा जनपद भदोही से कुल 07 इनामिया अपराधियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई । इस प्रकार परिक्षेत्रीय स्तर पर कुल 15 ईनामिया अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।
रेंज मीरजापुर पुलिस वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के क्रम में अभियान चला रखा है, इस कड़ी में माह दिसंबर में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो का विवरण निम्नवत् है –
• जनपद मीरजापुर के थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत विगत 05 वर्षों से फरार चल रहे रु0 50 हजार का ईनामिया अभियुक्त लल्लन मौर्य पुत्र स्व0 सीताराम नि0 गोरथरा थाना मड़िहान मीरजापुर द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिये पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया गया, परंतु पुलिस टीम द्वारा स्वयं को सुरक्षित रखते हुये पुलिस मुठभेड़ में शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया ।
• जनपद मीरजापुर के थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत युवक की हत्या करने वाला रु0 50 हजार का ईनामिया अभियुक्त अशोक कुमार यादव पुत्र नखड़ू नि0 जलालपुर थाना चुनार, मीरजापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस आला कत्ल चाकू बरामद करते हुये गिरफ्तार किया गया ।
• जनपद मीरजापुर में थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत विगत 6 वर्षों से फरार चल रहे रु0 25 हजार के ईनामिया अभियुक्त मानवेन्द्र कुमार राय पुत्र महेन्द्र कुमार राय नि0 वार्ड नं0 3 थाना पिपरी जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया ।
• जनपद मीरजापुर के थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत रु0 25 हजार का ईनामिया वांछित अभियुक्त गायत्री प्रसाद उर्फ जयप्रकाश बिन्द पुत्र मंगरू प्रसाद सहित 03 अन्तर्राजीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया कब्जे से 50 किग्रा0 गांजा बरामद किया गया।
• जनपद मीरजापुर के थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत दहेज हत्या के आरोप में वांछित रु0 25 हजार का ईमानिया अभियुक्त करतार पुत्र स्व0 परमानन्द नि0 पक्का पुल थाना को0कटरा मीरजापुर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
• जनपद मीरजापुर के थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत रु0 25 हजार के इनामिया अभियुक्त विनय कुमार यादव पुत्र रामप्रसाद यादव नि0 चौहानपट्टी थाना पड़री मीरजापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
• जनपद मीरजापुर के थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत रु0 20-20 हजार के 2 ईनामिया अभियुक्त 01. निरंजन यादव 02. बबलू यादव पुत्रगण स्व0 रामवली यादव नि0गण अक्शौली थाना पड़री मीरजापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
• जनपद भदोही के थाना औराई क्षेत्रान्तर्गत रु0 50 हजार का ईनामिया, ट्रक सहित सरिया लूट की घटना में वाछिंत अभियुक्त प्रदीप मिश्रा पुत्र दुर्बली मिश्रा नि0 चौकढा थाना मेजा प्रयागराज को गिरफ्तार जेल भेजा गया ।
• जनपद भदोही के थाना चौरी क्षेत्रान्तर्गत रु0 25 हजार का ईनामिया अभियुक्त नींबू लाल वनवासी पुत्र गोरखनाथ वनवासी नि0 मैहर दोपत्ती थाना चौरी भदोही को पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी।
• जनपद भदोही के थाना सुरियांवा क्षेत्रान्तर्गत बैंक मित्र के साथ लूट कांड में शामिल रु0 25 हजार का शातिर लुटेरे अभियुक्त राशू उर्फ राशुतोष पाण्डेय पुत्र सुरेश पाण्डेय नि0 चनेथू थाना सरांयममरेज प्रयागराज को लूट की घटना में प्रयुक्त पिस्टल मय कारतूस व लूट का रु0 10 हजार नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।
• जनपद व थाना भदोही क्षेत्रान्तर्गत रु0 25 हजार का ईनामिया मादक दृव्य पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का शातिर सदस्य आशीष सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्र मटूकधारी सिंह नि0 मोजी वंश का पूरा खड़ेरी थाना वरसठी जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया ।
• जनपद व थाना भदोही क्षेत्रान्तर्गत घरों में घुसकर चोरी करने वाले शातिर रु0 25 हजार का ईनामिया अभियुक्त सुभाष वनवासी पुत्र डेंगुर वनवासी नि0 मोढ़ थाना भदोही जनपद भदोही को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
• जनपद भदोही के थाना औराई क्षेत्रान्तर्गत 10 चक्का ट्रक में हरियाणा से विहार तस्करी हेतु ले जाये जा रहे 775 पेटी अबैध शराब (अनुमानित कीमत लगभग रु0 52 लाख) के साथ रु0 15-15 हजार के ईनामिया अभियुक्तों 01.अमित कुमार शर्मा 02. सुमित कुमार शर्मा पुत्रगण महेश चन्द्र शर्मा नि0गण बड़गौनी थाना विल्सी जनपद बदायूं को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी।