• राष्ट्रीय स्तर के सफर में गरीबी नहीं आने दी जाएगी आड़े: डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर
मिर्जापुर।
मझवा ब्लाक के आही गांव निवासी ज्योति यादव डीसीपीएल टी 20 खेल में प्रतिभाग करने के 12 जनवरी 2023 गुरुवार शाम राजस्थान के लिए रवाना हो गई। रवानगी के पूर्व पहुंचे क्षय विभाग के कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने ज्योति यादव के घर पहुंचकर कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी और ज्योति यादव को बुके व स्पोटर्स कीट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कछवा आदर्श नगर पंचायत निवर्तमान चेयरमैन पंधारी यादव ने भी युवा महिला खिलाड़ी को ट्रैक सूट बुके देकर सम्मानित किया। क्रिश्चियन हॉस्पिटल प्रबंधक शंकर रामचंद्र ने भी स्पोर्ट किट व फल देकर सम्मानित किया। कहा कि परिवार के सदस्यों में किसी भी बीमारी की समस्या संबंधित इलाज हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क किया जाएगा। कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर ने कहा कि ज्योति के राष्ट्रीय स्तर खेल में कोई रुकावट आने नहीं दिया जाएगा। यथासंभव हर प्रकार की मदद की जाएगी। क्रिकेट खेल जगत की सुर्खियों में आई ज्योति यादव गरीबी के कारण अपने खेल के हुनर का प्रदर्शन करने से मायूस हो चुकी ज्योति को संभ्रांत लोगों के साथ अधिकारियों का भी मिला सपोर्ट अब क्रिकेट की दुनिया में अपना जोर आजमाइश दिखाने के लिए ज्योति यादव राजस्थान के लिए रवाना हो गई। मिर्जापुर में एसडीएम रहे डॉ विश्राम यादव ने भी फोन के माध्यम से ज्योति यादव को यथासंभव मदद करने व अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।