क्राइम कंट्रोल

साजिश के तहत डीसीएम ट्रक पर लदे माल का गबन कर बेचने वाला शातिर ट्रक चालक गिरफ्तार; कब्जे से माल बिक्री का धन व डीसीएम/ट्रक बरामद

चुनार, मिर्जापुर।  
थाना चुनार पर 6 नवंबर 2022 को वादी शशांक सिंह पुत्र श्रीकांत सिंह निवासी C20/1-41 रमाकान्त नगर पिशाचमोचन वरूणा वाराणसी द्वारा लिखित तहरीर बावत ट्रक चालक व खलासी द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर चुनार से डीसीएम/ट्रक वाहन संख्याः यू.पी. 65 के.टी. 7294 में लोहे के एंगल लोडकर गंतव्य स्थान झारखण्ड के साहिबगंज डिलेवरी करने के बजाय माल को गबन कर सांठ-गांठ से कहीं अन्यत्र ले जाकर बेच देने के सम्बन्ध में दी गई।
इस आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-323/2022 धारा 406, 420 भादवि बनाम ट्रक चालक सोनू उर्फ सरोज आदि 06 नफर अभियुक्त के पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को पुलिस की टीमे गठित कर सम्बन्धित प्रकरण में यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया था।
 निर्देश के अनुक्रम में रविवार को प्रभारी निरीक्षक चुनार मय पुलिस बल ने प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त के नामजद ट्रक चालक अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम उपेन्दा (कटघर), थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित डीसीएम/ट्रक वाहन में डिलेवरी हेतु लदे माल को बेच कर खरीदे मोबाइल फोन (कीमत करीब 25000 रू0) व माल बिक्री के खर्च के बाद शेष बचे 3300 रू0 नगद बरामद किया गया। जबकि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित डीसीएम/ट्रक वाहन संख्या यू.पी. 65 के.टी. 7294 को बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन मय टीम थाना चुनार शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!