मिर्जापुर।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में फरवरी में प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल ने दीवानी न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण की बैठक आहूत किए। बैठक में मुकदमों के निस्तारण हेतु बिन्दुवार समीक्षा करते हुए समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किये कि चालानी के मुकदमे एवं सुलह योग्य सभी मुकदमों को ज्यादा से ज्यादा निस्तारण करने के लिए चिहिन्त करना सुनिश्चित करें। उन्होने दीवानी मुकदमों में बैंक ऋण वसूली के मुकदमों, बटवारा के मुकदमों एवं सक्सेशन के मुकदमों को ज्यादा से ज्यादा निस्तारण पर बल देते हुए अधिकारीगण को निर्देशित किये।
जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल द्वारा बताया गया कि दिनांक 11 फरवरी 2023 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत दीवानी न्यायालय परिसर, परिवार न्यायालय, मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण न्यायालय, बाह्य न्यायालय चुनार, बाह्य न्यायालय मड़िहान एवं सभी चारों तहसीलों के प्रागंण में आयोजित किया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अभी तक कुल 4163 मुकदमों को निस्तारण करने के लिए चिन्हित किया गया है और आगे भी ज्यादा से ज्यादा मुकदमों को चिन्हित करने का निर्देश जारी किए।
नवागत सचिव अपर जिला जज (एफ.टी.सी.) ने जनपद के समस्त अधिवक्तागण एवं वादकारियों से अनुरोध है कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक यादों चालानो का निस्तारण करावे साथ ही ऐसे विवाद/मामलें/पति-पत्नी के विवाद जो अभी तक न्यायालय में दाखिल नहीं हुये है जैसे:- बैंक ऋण वसूली (एन.पी.ए. खाता), अन्य विभागों के प्रकरण को वैवाहिक प्री-लिटीगेशन स्तर पर सभी मामलों को निस्तारित कराये जाने का प्रयास किया जायेगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में पक्षकार स्वयं व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
बैठक में विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट बलजोर सिंह, विशेष न्यायाधीश ई.सी. एक्ट जितेन्द्र मिश्र, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो सन्तोष कुमार त्रिपाठी, पंचम अपर जिला जज चन्द्र शेखर मिश्र, अपर जिला जज/अति0 पॉक्सो तालेवर सिंह, अपर जिला जज/एफ. टीसी- वायु नन्दन मिश्र, सीजेएम रत्नम श्रीवास्तव, एसीजेएएम-प्रथम आनन्द कुमार उपाध्याय, अपर सिविल जज (सी.डि.) श्रीमती प्रज्ञा सिंह, सिविल जज (जू.डि.) चुनार, अंकुर चित्रांशी, सिविल जज (जू.डि.) सुश्री ललिता यादव, जेएम श्रीमती अंजुम शैफी, एसीजे (जू डि.) सुश्री गीतिका सिंह, सुश्री प्रिया सिंह, सुश्री आस्था मिश्रा, सुश्री पूनम कुमारी चौहान उपस्थित थी।