0 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से फर्जी दस्तावेज व मोबाइल फोन बरामद
चुनार, मिर्जापुर।
थाना चुनार पर बीते 06 नवंबर 2022 को वादी सौरभ सिंह पुत्र स्व0 विजय शंकर सिंह निवासी विजयनगर लेन-07 रूकुनपुरा थाना रूपसपुर, बिहार, हालपता- सीनियर मैनेजर ICICI लम्बार्ड के.जे. मार्ग नई दिल्ली द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर हेल्थ इंश्योरेंश का पैसे का फ्राड करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-14/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन “महेश सिंह अत्री” के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन थाना चुनार मय पुलिस बल द्वारा सोमवार को भौतिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से विवेचना के दौरान प्रकाश में आये दो अभियुक्तों रविशंकर कुशवाहा पुत्र शंकर प्रसाद, दिनेश कुमार दूबे पुत्र सूर्यदेव दूबे को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल फोन व फर्जी दस्तावेज बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन थाना चुनार जनपद मीरजापुर मय टीम रहे।