मण्डलायुक्त द्वारा कर एवं करेत्तर, कानून व्यवस्था की की गयी समीक्षा
वादो निस्तारण में पारदर्शिता के साथ ही साथ आर0सी0 के सापेक्ष वसूली प्रगति बढ़ाने का दिया निर्देश
मीरजापुर।
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज आयुक्त सभागार में उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, तीनों जनपदों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी व अन्य राजस्व से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर कर एवं करेत्तर, मुख्य देय एवं विविध देय, राजस्व वसूली के साथ जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत समीक्षा की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी अपर जिलाधिकारियेां को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने से सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार के साथ बैठक कर राजस्व की वसूूली बढ़ाने हेतु समीक्षा करें।
उन्होने कहा कि विभिन्न बैंेेको के द्वारा आर0सी0 के सापेक्ष वसूली में प्रगति लाये। तीनों जनपदों में आबकारी, परिवहन में मासिक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्राप्ति न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये बढ़ाने का निर्देश दिया गया। खनिज एवं खनिकर्म मद में मण्डल की राजस्व प्राप्ति मात्र 57.65 प्रतिशत की प्रगति रहने पर जनपद मीरजापुर व सोनभद्र द्वारा मासिक लक्ष्य बढ़ाने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार वन विभाग की वसूली प्रगति में भी जनपद सोनभद्र व मीरजापुर कम पायी गयी। आर0सी0 के माध्यम से विभिन्न मदों की वसूली में जनपद मीरजापुर वाणिज्य कर की वसूली 62.82 प्रतिशत भदोही में मुख्य देय आबकारी कर वसूली 7.41 एवं 62.53 प्र्रतिशत जनपद सोनभद्र में मुख्य देय वाणिज्य कर, खनिज कर की वसूली क्रमशः 10.19, 01.34 व 52.72 प्रतिशत हैं। उपरोक्त सभी मदों में मासिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अधिकारियेां पर अगले माह बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। ग्राम समाज की भूमि आवंटन यथा कृषि भूमि, आवास स्थल, मत्स्य स्थल, मीरजापुर में कृषि एवं आवास भूमि की उपलब्धी क्रमशः 90.42 एवं 92 प्रतिशत पर संतोष व्यक्त करते हुये जनपद भदोही में कृषि भूमि आवंटन के कम प्रगति को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
उच्च न्यायालयों में योजित वादों में प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने के सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारी को समय से दाखिल करने का निर्देश दिया गया। वादों के निस्तारण में भी तेजी लाने का निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा दिया गया। बैठक मण्डलायुक्त ने कहा कि भू माफिया तथा अतिक्रमणकर्ता के विरूद्ध चिन्हित कर कार्यवाही किया जाय। तथा 05 वर्ष से अधिक समय से लम्बित वादो का निस्तारण करने, अमृत योजना जलापूर्ति के तहत कार्यो में प्रगति लाकर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। सार्वजनिक उपयोग भूमि यथा तालाब, चारागाह व श्मशान आदि पर अवैध कब्जा को हटाने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में सभी जिलाधिकारी सहित अपर आयुक्त रमेश चन्द्र, तीनों जनपदों के अपर जिलाधिकरी वि0/रा0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।