मिर्जापुर।
उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल की अध्यक्षता में न्यायालयों में लम्बित आर्बीट्रेशन निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु दिनांक 22 जनवरी को पूर्वान्ह 10.30 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर मीरजापुर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट बलजोर सिंह की अध्यक्षता में सभी अपर जनपद न्यायाधीशगण की द्वितीय आवश्यक बैठक अपने विश्राम कक्ष में आहूत किए और सभी अपर जिला जज को निर्देशित किए कि न्यायालयों में लम्बित आर्बीट्रेशन निष्पादन मुकदमों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में चिन्हित करें और निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने समस्त अधिवक्ता बन्धुओ एवं आर्बीट्रेशन के पक्षकारों से अपील करते है कि वह अपने-अपने आर्बीट्रेशन के मुकदमों को सम्बन्धित न्यायालय में उपस्थित होकर अविलम्ब पंजीकृत करा लेवें और अपने मुकदमों का निस्तारण कराकर विशेष लोक अदालत का लाभ उठायें। बैठक में विशेष न्यायाधीश ई.सी.एक्ट जितेन्द्र मिश्रा विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट सन्तोष कुमार त्रिपाठी, अपर जिला जज पंचम चन्द्रशेखर मिश्रा, अपर जिला जज/अति० पॉक्सो एक्ट तालेवर सिंह, अपर जिला जज/त्वरित न्यायालय- प्रथम वायु नन्दन मिश्र, अपर जिला जज (एफ.टी.सी.)/सचिव लाल बाबू यादव तथा अधिवक्ता शक्तिधर त्रिपाठी, भुपेन्द्र दूबे, सन्तोष कुशवाहा, लव कुमार दूबे व अनिशेष दूबे उपस्थित थे।