हलिया, मिर्जापुर। विकास खंड के गलरा एवं महोगढ़ी गांव स्थित गौशाला की व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को बीडीओ कुलदीप कुमार ने गलरा ग्राम पंचायत भवन पर बैठककर ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक से पूर्व बीडीओ ने गलरा गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया बीडीओ ने ठंड के मौसम को देखते हुए पशुओं की सुरक्षा को लेकर समुचित ढंग से इंतजाम किए जाने का ग्राम सचिव को निर्देश दिया। बैठक में गोवंशों के गोबर को पांच रूपए प्रति घन मीटर बेचने पर विचार किया गया, जिस पर बीडीओ ने अपनी सहमति जताई और गोबर से होने वाली आय को गौशाला पर खर्च किए जाने का निर्देश ग्राम प्रधान व सचिव को दिया।
बैठक में गौशाला में भूसा चारा, तिरपाल, पेयजल जल व प्रकाश के बारे में जानकारी ली गई जिसपर दोनों गौशालाओं में भूसाचारा व qतीरपाल की पर्याप्त व्यवस्था होना बताया गया। बीडीओ ने गोवंशो की सुरक्षा में लापरवाही नही बरतने की हिदायत दी। इस दौरान एडीओ समाज कल्याण रणजीत, एडीओ कोआपरेटिव धर्मेन्द्र निषाद, ग्राम प्रधान ममता मिश्र, सुरेश केसरी, ग्राम सचिव आलोक राव, राजेंद्र प्रसाद, डाo दयानंद मिश्र, महुगढ़ प्रधान विजेन्द्र पांडेय, गलरा ग्राम प्रधान अरूण मिश्र, गुलाब पटेल आदि मौजूद रहे।