News

निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल से संबन्धित विभिन्न कार्यकलापों का आनलाइन डाटा फीडिंग हेतु प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट की की गई स्थापना

मीरजापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जारी अपने एक आदेश में निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल से संबन्धित विभिन्न कार्यकलापों का आनलाइन डाटा फीडिंग, गोआश्रय पोर्टल एप तथा धनराशि हस्तानान्तरण पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से कराये जाने के संबन्ध में पशुधन अनुभाग-2, द्वारा जनपद स्तर पर पी.एम.यू. (प्रोजेक्ट मानीटरिंग यूनिट) द्वारा खोले जाने तथा सघन मनीटरिंग के निर्देश के क्रम में जनपद मीरजापुर में प्रोजेक्ट मानीटरिंग यूनिट की स्थापना की गयी है। उक्त यूनिट के प्रभारी डा०मनोज कुमार उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी चिकित्सा स्वास्थ्य मुख्यालय मीरजापुर को नामित किया जाता है।
प्रोजेक्ट मानीटरिंग यूनिट का समय – प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक संपर्क सूत्र- 05442-298666 मोबाइल नम्बर- 9005188356 ई-मेल आई0डी0-kumarmanoj57192@gmail.com हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!