मीरजापुर।
हलिया विकास खंड के उमरिया में स्थित गो-आश्रय स्थल के पास पाए गए मृत गोवशो के जांच के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी हलिया व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की तीन सदस्यीय टीम गठित कर को मौक़े पर भेजकर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जांचोपरांत अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मृत गोवशो के कान में इयर टैग नहीं लगा था, प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि मृत गोवंश गोशाला के नहीं हैं। वहीं मौक़े पर जयराज नामक व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि उसे जिला पंचायत परिषद द्वारा क्षेत्र के मृत पशुओं के चमड़ा आदि निकालने की स्वीकृति प्रदान की गई है। फेंके गए जानवर को दफन करने की कार्यवाही की गई। समस्त तथ्यों को परीक्षण करके विस्तृत जांच आख्या देने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया।