News

उत्तर प्रदेश दिवस-2023 एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने की तैयारियों के सम्बन्ध में की गयी समीक्षा

मीरजापुर।

आगमी 24 जनवरी 2023 को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं 25 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल एवं अन्य विभागीय अधिकारियेां के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकायिों को निर्देशित करते हुये कहा गया कि जिसे जो सहभागिता सुनिश्चित की गयी हैं वह उसे पूरी िनष्ठा एवं लगन के साथ सुनिश्चित कराते हुये भव्य रूप से उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन सुनिश्चित करायें। उन्होने स्थल चयन के उपरान्त सभी विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार हेत प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश दिये गये।

तत्क्रम में उन्हांेने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुपालन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल के द्वारा आगामी 25 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में भी जारी आदेश में उल्लिखित बिन्दुओं पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। मतदाता दिवस पर्व को वृहद रूप से मनाये जाने हेतु मतदाता जागरूकता सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों एवं आयोजनों के लिये पूर्व की भातिं कार्यक्रम आयोजित किये जाये तथा मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ कार्यक्रम के अन्तर्गत दिलायी जाय।

बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकान्त, जिला परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्त, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग देवपाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहेें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!