मिर्जापुर।
वोटर आईडी को आधार से लिंक कराने में मिर्जापुर जनपद को यूपी में प्रथम स्थान मिला है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सबसे अच्छा कार्य करने वाले सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व बीएलओ जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किये जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुये बताया है कि मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक कराने में जनपद मीरजापुर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद कुल मतदाता 1873914 में से 1444920 मतदाताओं (77•11%) ने आधार से लिंक कराया हैं, जिसमें विधानसभा 396-मीरजापुर में 365228 मतदाताओं में से 289236, विधानसभा 398-चुनार में 351420 में से 262304, विधानसभा 399-मड़िहान में 365048 में से 277851, विधानसभा 397-मझवा में 395419 में से 306224 एवं विधानसभा छानबे (अ0जा0) 365228 में से 289236 मतदाताओं ने मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक कराया हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा शत प्रतिशत आधार लिंक करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।