मिर्जापुर।
थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर पर दिनांकः21.01.2023 को वादी डा0 मनोज कुमार मिश्रा उप मुख्य आरक्षाधिकारी राजीव गांधी दक्षिण परिसर, बरकछा मीरजापुर द्वारा दो अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध नौकरी दिलाने के नाम पर आस पास के ग्रामीणों में ₹ 1500-1500 में फर्जी फार्म की बिक्री करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। जिसके आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-08/2023 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा नौकरी के नाम पर लोगो से ठगी करने वालो की त्वरित गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक को0देहात को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी । आज दिनांकः22.01.2023 को उ0नि0 विजय कुमार राय चौकी प्रभारी बरकछा थाना को0देहात मय पुलिस टीम द्वारा नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 02 नफर अभियुक्तों 1.रंजन सिंह पुत्र राजकुमार सिंह 2.शिवम कुमार सिंह पुत्र संतोष कुमार सिंह निवासीगण गोतवां थाना कछवां जनपद मीरजापुर को थाना को0देहात क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल व नौकरी हेतु आवेदकों के भरें हुए 07 अदद फर्जी फार्म बरामद कर मुकदमा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 420,467,468,471 भादवि में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में घूम कर लोगो को स्वच्छ भारत अभियान योजना अन्तर्गत नौकरी दिलाने के नाम फर्जी फार्म भरवाते हैं जिसके बदले उनसे ₹ 1500-1500 प्रति फार्म शुल्क लेते है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1.रंजन सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी गोतवां थाना कछवां जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-22 वर्ष ।
2.शिवम कुमार सिंह पुत्र संतोष कुमार सिंह निवासी गोतवां थाना कछवां जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-23 वर्ष ।
विवरण बरामदगी–
1.ठगी की घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल ।
2.नौकरी हेतु आवेदको द्वारा भरें हुए फर्जी फार्म 07 अदद ।
पंजीकृत अभियोग—
मु0अ0सं0-08/2023 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
उ0नि0 विजय कुमार राय चौकी प्रभारी बरकछा थाना को0देहात मय पुलिस टीम ।