0 जनपद में धूम-धाम के साथ मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
0 जनप्रतिनिधियों, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम किया गया शुभारम्भ
0 जन-जन तक पहुंचाया गया केन्द्र व राज्य सरकार की योजनायें: रमाशंकर सिंह पटेल
0 कार्यक्रम में 171 लाभार्थियो को योजनाओं का लाभ/प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया लाभान्वित व सम्मानित
मिर्जापुर।
जनपद में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को पूरे धूम-धाम के साथ मनाया गया। इसी क्रम में जनपद मुख्यालय पर सिटी क्लब के आडीटोरियम में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सदस्य विधान परिषद श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागो के द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टाल का जनप्रतिनिधियों के द्वारा अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियो एवं जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये सदस्य विधान परिषद श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने की परिकल्पना राम नाईक के द्वारा की गयी जिसे मुख्यमंत्री जी द्वारा साकार किया गया। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा शासन की प्रत्येक योजनाओं को दलित, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं सभी को जो जिसके पात्र हैं पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश की सामाजिक राजनैतिक, धार्मिक एकता ही पूरे भारत में विशिष्ट स्थान प्रदान करती है। उन्होने कहा कि आज इस अवसर पर भी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियो को प्रमाण पत्र, किट, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर लोगो को उसके प्रति जागरूक करना भी है जिससे वे उसका लाभ ले सकें।
विधायक नगर रत्नाकर मिश्र ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश का नाम ब्रिटिस शासनकाल में ‘यूनाइटेड प्रोविंस’ था 24 जनवरी 1950 को ‘यूनाइटेड प्रोविंस’ नाम को बदलकर ‘उत्तर प्रदेश’ रखा गया। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास के बारे में आगे आने वाली पीढ़ी को जानकारी देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 2018 से उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का निर्णय लिया गया, जो आज पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा हैं।
विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आठ वर्ष के कार्यकाल एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के आधार पर संचालित योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्र के प्रत्येक दरवाजे पर पहुंचाने का काम किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में निर्वाद विद्युत आपूर्ति, सड़को का निर्माण जिससे आवागमन की सुविधा हो सकी हैं, कोविड काल में प्रत्येक घर के पात्र व्यक्तियों तक निशुल्क राशन वितरण, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास सहित अनेक योजनाये बिना किसी धर्म जाति के प्रत्येक व्यक्ति तक उपलब्ध कराने का कार्य किया गया हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी के शासन काल मे मण्डल व जनपद के अधिकारियों की अच्छी टीम भी भेजी गयी है, हम सभी को चाहिये कि मिलजुलकर जनपद तथा प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जायें।
मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने बताया कि पूरे मण्डल में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है जिसमें योजनाओं के पात्र लाभार्थियो को बुलाकर एक स्थान पर ही उन्हे योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है तथा विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा खिलाड़ियों, बालिकाओं, अध्यापको, चिकित्सको को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा क्षय रोग उनमूलन के लिये क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हे पौष्टिक आहार देने का भी कार्य किया गया हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि उत्कृष्ट अमृत सरोवर निर्माण के लिये 12 ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिवों को तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीाण् फेज-2 के अन्तर्गत माॅडल गांव में अच्छे कार्य करने वालें कुल 09 ग्राम प्रधान एवं सचिवों, राष्ट्रीय क्षय रोग उनमूलन (एन0टी0ई0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षय रोग से पीड़ित 50 मरीजों को पुष्टाहार एवं अन्य पौष्टिक खाद्य पदार्थ का वितरण मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत 21 बालक एवं बालिकाओं को लैपटाप वितरण, तीन विद्युत सखी तथा तीन बी0सी0 सखी, आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत 16 लाभार्थियो को प्रशस्ति पत्र, विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र, 13 प्राथमिक विद्यालयों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रशस्ति पत्र वितरण, ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत कुल 50 लाभार्थियो को सी0सी0एल0 पत्रावली का प्रेषण तथा 05 उद्यमियों एवं निवेशको के द्वारा 79 करोड़ निवेश हेतु एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किया गया। कुल 171 उपरोक्त लाभार्थियो को योजनाओं का लाभ/प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र/स्मृति चिन्ह देकर लाभान्वित व सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ प्रदान करते हुये विभिन्न क्षेत्रो के पात्र लाभार्थियो, जिन्हे आज विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर उद्योग विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी, उद्यान विभाग, महिला एवं सशक्तिकरण, पुलिस विभाग, पर्यटन विभाग, क्षय रोग विभाग, एन0आर0एल0एम0 सहित अन्य विभागों के द्वारा अपने विभागों से सम्बन्धित योजनाओं एवं उत्पादित उत्पादों की प्रदर्शनी स्टाल लगाकर लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के पूर्व सुन्दर मुन्दर विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत उत्तर प्रदेश दिवस के बारे में गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, नक्सल महेश चन्द्र अत्री, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम, सांसद प्रतिनिधि उदय पटेल, उपायुक्त एनआरएलएम मो0 नफीस सहित अन्य सभी जनपदीय अधिकरी उपस्थित रहें।