News

अगल-बगल के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें छात्र छात्राएं: प्रो0 वीना सिंह

0 जीडी बिनानी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में मनायाा गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस 
मिर्जापुर।
बुधवार 25 जनवरी को 13 वां मतदाता दिवस नगर के जीडी बिनानी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मिर्जापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मतदाता दिवस मना करके छात्रों में जागरूकता पैदा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो0 डॉ. वीना  सिंह एवं संचालन डॉ. ध्रुवजी पांडेय ने किया।कार्यक्रम आयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर वशीम अकरम अंसारी रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता हेतु भाषण प्रतियोगिता आदि में भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजश्री मिश्रा ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान रितिका श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। अंत में कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 वीना सिंह ने कहाकि यह कार्यक्रम केवल बच्चों को जागरूक करने के लिए ही नहीं किया जा रहा है, अपितु इसका जो प्रदर्शन किया जा रहा है व्याख्यान दिया जा रहा है उससे बच्चे प्रभावित होकर के अपने अगल-बगल के लोगों के बीच में मतदान के प्रति जागरूक करें। जिससे सुंदर राष्ट्र और ईमानदार राष्ट्र का निर्माण कर सकें। महाविद्यालय के सभी उपस्थित छात्र, प्राध्यापक एवं कर्मचारियों को मतदान हेतु शपथ ग्रहण कराया गया।
मैनेजमेंट कालेज में मतदाता दिवस पर दिलाया गया शपथ 
   बुधवार को सुबह राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर घनश्याम बिनानी अकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज मिर्जापुर द्वारा मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे संस्थान के समस्त शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को कोविड गाइड लाइन/प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मतदाता शपथ दिलाने का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इस दौरान शिवांगी शिवम, प्रिंस कुमार, सारिका श्रीवास्तव, भुनेश्वर नाथ सिंह, विक्रम सिंह आदि रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!