मिर्जापुर। उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल ने दीवानी न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण समस्त अधिवक्ता बन्धु डीबीए अध्यक्ष/सचिव एवं समस्त तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण की राष्ट्रीय मतदाता शपथ ग्रहण ष्हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते है कि ‘‘हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मार्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेगें’’। ‘उन्होने यह भी कहा कि सभी न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्ता बन्धु एवं समस्त तृतीय व चतुर्थ कर्मचारीगण मताधिकार का प्रयोग करेगें और अपने आस पास पड़ोस को भी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे। मतदाता शपथ समारोह में प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय दिवाकर प्रसाद चर्तुवेदी, प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश श्रीमती रचना अरोरा, विशेष न्यायाधीश ई.सी. एक्ट जितेन्द्र कुमार मिश्र, विशेष न्यायाधीश/अपर जनपद न्यायाधीश पाक्सो सन्तोष कुमार त्रिपाठी, पंथम अपर जनपद न्यायाधीश चन्द्र शेखर मिश्र, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट-2 वायु नन्दन मिश्र, अपर जनपद न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय-प्रथम लाल बाबू यादव, अपर जनपद न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय द्वितीय चन्द्रगुप्त यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रत्नम श्रीवास्तव, प्रथम एसीजेएम आनन्द कुमार उपाध्याय, अपर सिविल जज (सी0डि0) श्रीमती प्रज्ञा सिंह, सिविल जज (जूडि0) सुश्री ललिता यादव, अपर सिविल जज (जूडि) सुश्री गीतिका सिंह, सिविल जज (जू0 डि0) /एफ.टी.सी सुश्री आरथ मिश्रा, सिविल जज ( जू0जि0) /एफ.टी. सी/महिला उत्पीड़न सुश्री प्रिया सिंह, अध्यक्ष डिस्ट्रीक्ट बार एसोसियेशन रामकृष्ण द्विवेदी, सचिव प्रविण कुमार दिक्षित, डीबीए पू0 वैष्णदास उपाध्याय, बिहारी सिंह, बैकुन्ठ त्रिपाठी, नोटरी भारत सरकार श्रीश अग्रहरि, विधान चंद दूबे, गंगाराम यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश कुमार त्रिपाठी, अमानउल्ला अन्सारी, सुरेन्द्र कुमार दूबे, यशवन्त कुमार सिंह, विनोद कुमार निला, गिरजा शंकर सिंह, महमूद अमिताभ चम्या, वरिष्ठ सहायक दीपक कुमार श्रीवास्तव, डीइओ रंजीत कुमार, पीएलवी जयप्रकार सरोज, प्रदीप श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार एवं दीवानी न्यायालय के समस्त अति बन्धु व तृतीय एवं चतुर्थ कर्मचारीगण ने शपथ ग्रहण किए और सहयोग प्रदान किए।
न्यायिक अधिकारियो, अधिवक्ताओ व कर्मचारियो ने किया राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण
You May Also Like
कोच्चि केरल की तर्ज पर सहकारिता के क्षेत्र मे उन्नत बनेगा मिर्जापुर सोनभद्र: डा जगदीश सिंह पटेल
- December 4, 2024
- 0 Comments
मिर्जापुर। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर सोनभद्र के सभापति डा० जगदीश सिंह पटेल ने मंगलवार, 3 दिसंबर 2024…
39 वी वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर के संस्थापना दिवस का समापन
- December 4, 2024
- 0 Comments
मिर्जापुर। 39 वी वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर के 44 वे संस्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार, 2 दिसम्बर…
मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय की पहली कुलपति शोभा गौर ने ग्रहण किया कार्यभार
- December 4, 2024
- 0 Comments
मिर्जापुर। मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय के पहले कुलपति के रूप में बाबा गोरक्षनाथ धाम की मातृशक्ति प्रो. शोभा…