मिर्जापुर।
बुधवार को साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर साइबर अपराध से संबन्धित घटनाओं के रोक थाम के लिये राजकीयआई0टी0आई0 स्कूल मीरजापुर व रेलवे स्टेशन मीरजापुर में साइबर जागरुकता से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीयआई0टी0आई0 स्कूल मीरजापुर के उप प्रधानाचार्य उमाशंकर सिंह व अन्य शिक्षक गण व छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा रेलवे स्टेशन मीरजापुर पर आर0पी0एफ0 के प्रभारी उ0नि0 संदीप कुमार व साथी फोर्स के साथ उपस्थित यात्रियों को साइबर अपराध से सम्बन्धित जागरुक कर पम्पलेटका वितरण किया गया। इस कार्यशाला में परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना मीरजापुर के निरीक्षक श्रीसौरभ अवस्थी के द्वारा साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी आरक्षी अंकित सिंह व आरक्षी विनय यादव द्वारा साइबर अपराध मेंयू0पी0आई0 फ्राड, रिमोर्ट एक्सेस एप्स, इण्टरनेट बैंकिंग फ्राडव मोबाइल उपयोग के सम्बन्ध में डेमो के साथ विस्तृत जानकारी दी गई और साइबर अपराध होने पर शिकायत/हेल्प लाईन नं0- 1930 व NCRB पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in के बारे में जानकारी दिया गया तथा महिला आरक्षी गुंजा पाण्डेय द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिलाओं से सम्बन्धित साइबर अपराध व सोशल मीडिया पर होने वाले अपराध व बरती जाने वाली सावधानी के संबंध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।