मिर्जापुर।
शासन के निर्देशानुसार दिनांक-26.01.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा जनपद के बार्डर से लगे थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रांतर्गत मध्य-प्रदेश चेक पोस्ट पर भारी पुलिस बल व मध्य-प्रदेश की पुलिस के साथ अवैध मांदक पदार्थों, गोतस्करी, हत्या, लूट, चोरी आदि व आम जनमानस के सुरक्षा के दृष्टिगत किया गया पैदल गस्त/भ्रमण।
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सीमा से सटे क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास एवं सुदृढ़ सुरक्षा के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों के बिक्री, परिवहन के रोकथाम हेतु पुलिस से समन्वय स्थापित करने हेतु आमजन से सार्वजनिक व गोपनीय रूप से वार्ता की गयी।
इसी क्रम में जनपद की सीमा से लगे मध्य-प्रदेश बार्डर पर बने चेक पोस्ट पर मौजूद मध्य-प्रदेश पुलिस के अधिकारियों के साथ बार्डर पर होने वाले आपराधिक गतिविधियों जैसे मादक पदार्थों की तस्करी आदि पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु बार्डर की पुलिस को आपस में सम्पर्क स्थापित कर साथ साथ कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देश। पुलिस अधिक्षक मीरजापुर के साथ भारी पुलिस बल के भ्रमण व गस्त को देख कर ग्रामीणों में सुरक्षा का भाव दिखा तथा ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति विश्वास प्रकट किया ।
उक्त भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज, सम्भागीय परिवहन अधिकारी मीरजापुर, प्रभारी निरीक्षक ड्रमण्डगंज, प्रभारी निरीक्षक लालगंज, मध्य-प्रदेश पुलिस तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।