0 मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दी सलामी
मिर्जापुर।
भारतवर्ष के 74वें गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मीरजापुर में भव्य रैतिक परेड व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया । गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कैबिनेट मंत्री ‘ आशीष पटेल’ बतौर मुख्य अतिथि के रूम में आमंत्रित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया तथा सलामी दी गयी तदोपरान्त मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ‘आशीष पटेल’ द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के साथ केसरिया, सफेद व हरे रंग के गुब्बारों के समूह को ऊपर आसमान की तरफ उड़ाते हुए देशभक्ति, एकता व शांति का संदेश दिया गया।
प्रथम परेड कमाण्डर के अनुरोध पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के साथ पुष्प मालाओं से सुसज्जित वाहन पर सवार होकर प्रथम परेड कमाण्डर के साथ परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरान्त रैतिक परेड प्रथम परेड कमाण्डर के कमाण्ड पर राष्ट्रगान की धुन पर हर्ष फायरिंग की कार्यवाही की गयी तत्पश्चात् परेड को मार्चअप कराते हुए मंच से गुजारा गया। परेड द्वारा मंच से गुजरते हुए टोली व दस्तेवार मा0मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी। इस दौरान पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में उपस्थित सभी के द्वारा परेड में शामिल कर्मियों का हौसला अफजाई कर तालियां बजाकर सम्मान किया गया।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर परेड ग्राउण्ड मीरजापुर में आयोजित रैतिक परेड में प्रथम परेड कमाण्डर-सुश्री मंजरी राव (पुलिस उपाधीक्षक), द्वितीय परेड कमाण्डर- रामविलाश चौधरी(उप-निरीक्षक) व तृतीय परेड कमाण्डर- सुखवीर सिंह(उप-निरीक्षक) द्वारा पदभार संभाला गया था तथा भव्य परेड में नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, सशस्त्र पुलिस, एनसीसी कैडेट्स इत्यादि की 09 टोलियाँ अपने ऩिर्धारित वेशभूषा में एवं विभिन्न प्रकार के वाहन दस्तों यथा-मोटरसाइकिल दस्ता, डॉयल-112 महिला व पुरुष, एण्टी रोमियों, फॉयर इत्यादि के 09 दस्ते शामिल थे ।
जिसमें प्रथम टोली जनपदीय नागरिक पुलिस की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 रविकांत मिश्रा, द्वितीय टोली पुलिस कार्यालय की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 विरेन्द्र सिंह, तृतीय टोली पुलिस लाइन की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 जयप्रकाश शर्मा, चतुर्थ टोली सशस्त्र पुलिस की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 अफरोज खां, पांचवी टोली कमाण्डो की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, छठवीं टोली यातायात की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 जय प्रकाश सिंह, सातवीं टोली महिला पुलिस की रही जिसकी कमाण्डर-उ0नि0 नीलम त्रिपाठी, आठवीं टोली एनसीसी गर्ल्स की रही जिसकी कमाण्डर-सरिता तथा नौवीं टोली एनसीसी ब्वायज की रही जिसके कमाण्डर-राहुल थे।
उक्त 09 टोलियों के अतिरिक्त परेड में 09 वाहन दस्ते भी शामिल रहे, जिसमें प्रथम मोटरसाइकिल दस्ता, द्वितीय डॉयल-112 , तृतीय डॉयल-112 महिला, चतुर्थ फील्ड यूनिट, पंचम बज्र वाहन, षष्टम् रेडियो शाखा, सप्तम एण्टी रोमियों/महिला सशक्तिकरण, अष्टम् सीसीटीएनएस, नवम् फायर सर्विस दस्ता रैतिक परेड में सम्मिलित रहा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड सहित उपस्थित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनायें रखने हेतु शपथ दिलाकर सम्बोधित किया गया तथा बेहतरिन व सुरुचिपूर्ण भव्य रैतिक परेड प्रदर्शन हेतु रिवार्ड लीव की घोषणा करते हुए ₹ 21000/- से पुरस्कृत किया गया । परेड में सम्मिलित टोली कमाण्डर, वाहन दस्ता सहित टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम में जनपद के विभिन्न स्कूलों यथा-लायन्स स्कूल, प्ले वे स्कूल, सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज स्कूल, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, आर्य कन्या गर्ल्स इण्टर कॉलेज इत्यादि के बच्चों एवं छात्र/छात्राओं द्वारा सम्मोहक नयनाभिराम प्रदर्शन करते हुए देशभक्ती की भावन से ओत-प्रोत कर देने वाले गायन/मिश्रित नृत्य व लोक नृत्य, नाटक एवं नुक्कड प्रस्तुत किया गया। जिन्हे मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उज्ज्वल एवं सफल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामना दी गयी।
मुख्य अतिथि द्वारा मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर को प्रदान किया गया तथा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल जी को स्मृति चिह्न दिया गया। परेड एवं सांस्कृतिक समारोह के दौरान मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण व पत्रकार बन्धु, सम्मानित नागरिकगण, स्कूली बच्चे एवं छात्र/छात्रा, अध्यापकगण अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें।