News

सेन्ट मेरीज स्कूल मिर्जापुर में 74 वां गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना, बच्चों ने की ‘देश रंगीला, भारत अनोखा राग है’ आदि कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुति

मिर्जापुर।  
सेन्ट मेरीज स्कूल मिर्जापुर में 74 वां गणतन्त्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि ‘डॉ. के. एन. भटट’ जी रहे, जिनका स्वागत विद्यालय के बैंड ग्रुप तथा सुन्दर पुष्प मालाओं से किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजा रोहणा किया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमे विद्यालय परिवार ने सम्पूर्ण देश के लोगों के लिए प्रार्थना किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ- बच्चों के प्रार्थना नृत्य के द्वारा किया गया जिसमें नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा ‘देश रंगीला, भारत अनोखा राग है’ आदि कार्यक्रम की बहुत सुन्दर प्रस्तुति की गयी।
  मुख्य अतिथि के द्वारा अपने अभिभाषण में गणतन्त्र दिवस को याद करते हुए कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को मतदान की समानता का अधिकार हमारे संविधान के द्वारा आज ही के दिन प्राप्त हुई थी। इस भारत को अत्यधिक ऊँचाई पर ले जाने के लिए तथा सम्पूर्ण भारत को एकता के सूब में बांधते हुए कहा कि-“अयं निजः परोवेत्तिः, गणना लघु चेतसाम, उदार चरितानाम् तु, ‘वसुधैव कुटुम्बकम्।
अर्थात श्रेष्ठ स्वभाव वाले लोग ही सम्पूर्ण भारत को अपना परिवार मानते हैं, जबकि तुच्छ स्वभाव के लोग तो अपने और पराये की गणना करते रहते हैं। भारत के अमृत महोत्सव काल को याद करते हुए भारतको अगले पच्चीस वर्षों में लैप्ड और सुन्दर भारत की कल्पना करते हुए विद्या और विनम्रता के प्रति सजग करते हुए कहा कि- ” विद्या ददाति विनय, विनयात् याति पात्रताम / पावत्वाद धनं आधोति, धनादं धर्मः ततः सुखम। अर्थात विनम्रता के बिना विद्या का कोई महत्व नही तथा विनम्रता से ही पवित्रता, धन और धर्म की प्राप्ति होती है। इसके बाद खेल के प्रतिभागी छात्रों को मुख्य अतिथि के द्धारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के छात्र के द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!