मिर्जापुर।
मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक मे परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अभिहीत अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी व समस्त जिला समन्वयकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सीडीओ ने निर्देश दिया कि आपरेशन कायाकल्प में जनपद के परिषदीय विद्यालयों में 19 अवस्थापना सुविधाओं को संतृप्त किये जाने हेतु ‘प्रेरणा’ डैशबोर्ड के आधार पर औसत संतृप्तीकरण 87 प्रतिशत है।
खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि छोटे गैप जो विद्यालय स्तर से कराये जाने हैं, को तत्काल पूर्ण करायें तथा चहारदीवारी निर्माण हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर यथाशीघ्र निर्माण करायें तथा आकांक्षात्मक विकास खण्डों में ग्राम पंचायतों के माध्यम से निर्माण कराये जा रहे दिव्यांग शौचालयों की प्रगति गूगल शीट पर प्रतिदिन अपडेट करें। निर्देशित किया कि जिला टास्क / ब्लाक टास्क फोर्स द्वारा निरीक्षण पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया कि समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्लाक टास्क फोर्स के सदस्यों से सम्पर्क कर निरीक्षण शत-प्रतिशत पूर्ण करायें। विकास खण्ड सिटी, मझवाँ, पहाड़ी, सीखड़ तथा नगर पालिका में ए०आर०पी० द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम निरीक्षण किया गया है, के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है कि कम निरीक्षण के कारण सम्बन्धित ए०आर०पी० को स्पष्टीकरण जारी करते हुए सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों का वेतन अवरूद्ध कर दिया जाय।
बीएसए ने बतााया कि जनपद में कार्यरत समस्त 51 ए0आर0पी0 द्वारा 10-10 विद्यालयों, एस०आर०जी० द्वारा 1-1 विद्यालय तथा प्रत्येक शिक्षक संकुल द्वारा 1-1 विद्यालय गोद लेकर बच्चों को निपुण बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है। निर्देशित किया गया कि गोद लिये गये विद्यालयों का डेटा आधारित विश्लेषण करते हुए बच्चों को निपुण बनाया गया। इस प्रकार बैठक समाप्त हुई ।