मिर्जापुर।
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति एवं डाटा प्रबंधन कार्यशाला राही लॉज कटरा बाजीराव के सभागार कक्ष में तीन सत्रों में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह आये अतिथियों व जिला कार्यसमिति सदस्यों एवं अन्य पदाधिकारियों का स्वागत अभिनन्दन कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने पिछले दो माह का एवं आगामी तीन माह के सभी कार्यक्रमों पर विस्तार से बताया एवं बजट 2023-24 हितकारी बजट की सराहना की। साथ में राष्ट्रीय कार्यसमिति में पास किये गये राजनीतिक प्रस्ताव का जिला कार्यसमिति ने अभिनन्दन किया।
मुख्य अतिथि जिला प्रभारी / प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने अपने वक्तव्य में बताया कि आगामी सभी कार्यक्रमों को कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पहुंचायें जो हमारी डबल इंजन की सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएं दी जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे उत्तर प्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट नोएडा में बनाया जा रहा है तथा वाराणसी में 1600 से अधिक नाविकों को उनके गाँव में CNG इंजन कीट उपलब्ध कराया गया एवं MV गंगा विलास रिवर क्रुज का शुभारम्भ का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक कार्य किया। इसी के विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने भी केन्द्र व प्रदेश सरकार की अनेकानेक कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् जिला उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने डाटा प्रबन्धन सरल एप्प की विस्तृत जानकारी दिया।
आगे इसी क्रम में जिला कार्यसमिति सदस्य चन्द्रांशु गोयल ने बूथ प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा किया। जिला महामंत्री दिनेश वर्मा मन की बात कार्यक्रम का रिपोर्ट प्रस्तुत किया। जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ने सहकारिता की सदस्यता का वृत्त बताया। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह जी ने आये हुए सभी अतिथियों व पदाधिकारियों का पुनः आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। तत्पश्चात् सूचना मिलने पर 395, छानबे विधायक स्व. राहुल प्रकाश कोल के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि शोक संवेदना व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल व रवि शंकर पाण्डेय जी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री/मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, एम.एल.सी श्याम नरायन सिंह (विनीत सिंह), अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कन्नौजिया, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि. लोक नारायण सिंह, पूर्व विधायक मझवां श्रीमती सुचिस्मिता मौर्या प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बालेन्दु मणि त्रिपाठी, मनोज श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष लालबहादुर सिंह, प्रेम सिंह गर्ग, गंगासागर दूबे, मनोज जायसवाल, अनिल सिंह के साथ – साथ सभी जिला पदाधिकारीगण, जिला कार्यसमिति सदस्यगण, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष एवं आई.टी. व सोशल मीडिया के जिला और मंडल संयोजक उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी भाजपा ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया।