मिर्जापुर।
मड़िहान ब्लाक के प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 3 तक के बच्चों ( 3 से 6 वर्ष तक) को जोड़ने के लिए हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन गुरूआन को जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहरा कला के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। उत्सव के तहत तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में एवं उससे अधिक आयु के बच्चों को प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित करवाने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया गया। इस उत्सव में गोष्ठी, पीपीटी, गतिविधियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों व आंगनवाड़ी बहनों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहरा कला के प्रधानाचार्य एसके त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ अरुण कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र शुक्ल, एसआरजी संजय नीलम, एआरपी सीपी दुबे द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र शुक्ला द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए निपुण भारत मिशन को प्राथमिकता देते हुए कक्षा 3 तक के बच्चों को निपुण बनाने हेतु किये जा रहे राज्य के प्रयासों को बताया। ब्लाक एम आई एस हरदेव यादव एवं मुकेश द्वारा विडियो के माध्यम से बच्चो को आकर्षित कर विद्यालयोन्मुख करने के खुर बताए।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण कराई जाएगी। पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी बहनों की भूमिका से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रामपोष सिंह, अनिल सिंह व मड़िहान ब्लॉक के शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती आदि उत्सव में मौजूद रहे।