मिर्जापुर।
2025 तक टीबी समाप्ति के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के क्रम में शासन स्तर से विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों के माध्यम से लगातार प्रयास जारी रखा गया है। इसी प्रयास के अंतर्गत क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के क्रम में जिला क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अपने विभागीय सदस्यों के साथ विकास खंड राजगढ़ के ग्राम खमवां जमती स्थित खनन प्लांट पर लगे श्रमिकों के बीच टीबी रोग को पहचान करने हेतु बताया गया।
बताया कि किसी भी व्यक्ति को यदि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आ रहा हो, खांसी के साथ बलगम वह खून आ रहा हो, व्यक्ति के वजन में लगातार कमी आना, सीने में दर्द बने रहना, भूख न लगना, रात को अक्सर बुखार आ आने के लक्षण मिलते हैं, तो तत्काल वह अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर वहां उपलब्ध नि:शुल्क जांच व इलाज की सुविधा का लाभ उठाएं। साथ ही पाए गए टीबी रोगी के खाते में पोषण योजना के तहत पूरे इलाज अवधि तक दिए जा रहे रुपया 500 के लाभ को भी प्राप्त करें। श्री यादव द्वारा बताया गया कि रोगी होने की दशा में व्यक्ति को अपने मुंह को रूमाल या गमछा आदि से अवश्य ढक लेना चाहिए जिससे कि बात करते समय, खांसते या छिंकते समय इसके कीटाणु हवा के माध्यम से दूसरे के शरीर में आसानी से प्रवेश न कर सकें।
अंत में सतीश यादव द्वारा लोगों से अपील किया कि आप सभी समाज के अन्य किसी व्यक्ति को भी यदि लक्षण प्रभावित पाते हैं, तो उन्हें भी इलाज तक पहुंचा कर उनके व उनके परिवार के साथ-साथ समाज को सुरक्षित बनाए रखने में अपना सराहनीय सहयोग प्रदान करें, जिससे हम सभी देश के इस नंबर वन के संक्रामक बीमारी को मात दे सकें। आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजगढ़ एसटीएस अजीत कुमार सिंह के साथ-साथ खनन प्लांट मालिक राहुल सिंह एवं उमाशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।