जन सरोकार

आगामी 12 फरवरी को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल का जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

0 सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय रहते तैयार करने का दिया दिशा निर्देश

मीरजापुर। 

जनपद के मझवा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम सभा गौली में आगामी 12 फरवरी 2023 को मण्डल के तीनों जनपदों के उत्तर प्रदेश भवन अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों की पुत्रियों की 1008 जोड़ो की सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल का आज जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि० स० शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य अधिकारियों के साथ भ्रमण कर तैयारियों का निरीक्षण किया गया।

कार्यस्थल पर कार्यक्रम हेतु बनाये गये लेआउट के तहत यातायात व्यवस्था जनपद सोनभद्र एवं भदोही से आने वाले लाभार्थियों के लिये रूट चार्ट कार्यक्रम स्थल पर विवाह हेतु बनाये जाने वाले मण्डप बेदी, भोजन स्थल, शौचालय आदि का निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि महिला पुलिस बल पर्याप्त व्यवस्था रखी जाय तथा जहां पर महिलाओं की अधिकता व उनके लिये बनाये गये पण्डाल आदि स्थलों पर ड्यूटी लगायी जाय। भोजन स्थल पर पेयजल तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल एवं फासर बिग्रेड को भी रखा जाय।

परिजनों के साथ आने वाले वाहनों के पार्किंग, बी०आई०पी० पार्किंग की समुचित व्यवस्था पर चर्चा करते हुये वालियंटरों के साथ पर्याप्त पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की भी तैनाती के निर्देश दिया गये। कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सकों की टीम, एम्बुलेंस आदि के लिये भी चिहिन्त स्थान का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि विवाह हेतु आने वाले पंजीकृत जोड़ों की उपस्थिति दर्ज कराने हेतु जनपद सोनभद्र य भदोही के अलग कांउटर तथा मीरजापुर के लिये विकासखण्डवार अलग काउंटर बनाये जाने का भी निर्देश दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर्याप्त प्रयेजल तथा सफाई व्यवस्था जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बनाये जाने मंच व पण्डाल में प्रकाश व्यवस्था हेतु अस्थायी वायरिंग आदि का परीक्षण विद्युत सुरक्षा के अधिकारियों कराने हेतु निर्देशित किया गया। पूरे कार्यक्रम स्थल का समतीकरण एवं मार्गो की मरम्मत आदि के लिये भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम स्थल के बाहर गंगा किनारे बेरीकेटिंग लगाकर जाली लगाने का भी निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद सोनभद्र य भदोही तथा मीरजापुर से आने वाले लाभार्थियों के लिये रूट चार्ट बनाकर प्रमुख चौराहो व तिराहों पर कार्यक्रम स्थल पर पहुँच मार्ग के लिये बोर्ड लगाये जाय तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस व्यवस्था व अग्निशमन मशीनो वाहनों की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता समझी जाय तो जनपद भदोही व सोनभद्र तथा वाराणसी से भी अग्निशमन वाहनों की मांग कर ली जाय।

इस अवसर पर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल द्वारा पूरे कार्यक्रम के लेआउट के बारे में जानकारी दी गयी। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी, नगर परमानन्द कुशवाहा, उप श्रमायुक्त पंकज राणा, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!