0 शनिवार को राजापुर, रविवार को बघाड़ा में लगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप
मिर्जापुर।
भारत रत्न सरदार पटेल हॉस्पिटल देवरी कला मड़िहान मिर्जापुर के तत्वाधान में द्वितीय मालवीय एवं विन्ध्य भूषण उपाधि ख्यात संस्थापक डा. जगदीश सिंह पटेल के दिशा निर्देशन मे मडिहान क्षेत्र की जनता को ‘पहला सुख निरोगी काया’ प्रदान करने के संकल्प के साथ प्रत्येक शनिवार और रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन स्थापना काल से ही किया जा रहा है।
इसी क्रम मे शनिवार को राजापुर और रविवार को बघाड़ा गाव में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप का आयोजन कर लाभान्वित किया गया। शनिवार को राजापुुुर मे आयोजित शिविर मे निशुल्क जांच, नाक कान गला का निशुल्क जांच, शुगर का निशुल्क जांच, बीपी का निशुल्क जांच करने के लिए हॉस्पिटल की टीम के डॉक्टर के पी गुप्ता जी, डॉक्टर सिद्धार्थ और हॉस्पिटल के फार्मेसी स्टॉप अजय कुमार वर्मा, सुशील सिंह, सौरव जी, किरण सदैव सभी स्टाफगण ने किया। रविवार को बघाड़ा ग्राम मे भारत रत्न सरदार पटेल हॉस्पिटल की ओर से कैप लगाकर लोगो का निशुल्क जांच एवंं उपचार किया।
महीने की दूसरे बुधवार को अपने हॉस्पिटल में भी निशुल्क कैंप का आयोजन करता है। इस हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल जी ने मड़िहान एवं राजगढ़ ब्लाक के हर गांव में निशुल्क कैंप का आयोजन करने का लक्ष्य रखा है। इसकेे लिए डॉक्टर विजय सिंह ऑर्थो, डॉ अनूप कुमार सिंह सर्जन, डॉक्टर दीप्ति सिंह गायनिक, डॉ यूके मौर्या मेडिसिन, डॉक्टर मुस्ताक जी मेडिसिन, डॉक्टर प्रिया सिंह गायनिक, डॉक्टर पूजा जयसवाल मैनेजर, विनोद सिंह के देखरेख में लगातार शिविर कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है।