मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 05.02.2023 को प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र थाना को0शहर मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि जरिए मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से 16 अभियुक्तों 1-राजेन्द्र पुत्र स्व0शर्मानन्द शर्मा 2.मुन्नू लाल पुत्र हरिश्चन्द निवासीगण बड़ी माता इमली महादेव थाना को0शहर जनपद मीरजापुर 3. महेश यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी मछली का पुल घंटाघर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर 4. रवि पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गजाधर की गली थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर 5. कुलदीप सिंह पुत्र स्व0 अमर सिंह निवासी मालवीय नगर मकरी खोह थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर 6. रोहित कसेरा पुत्र रमेश निवासी भटवा की पोखरी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर 7. वीरू गुप्ता पुत्र बाबू नन्द निवासी गुरूहट्टी बाजार थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर 8. मनोज कसेरा पुत्र राजेन्द्र निवासी बेलखरिया थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर 9. सचिन कुमार पुत्र स्व0 रूपचन्द्र मीरशाह की गली कदमतर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर 10. जाहिद अहमद पुत्र रसूल अहमद निवसी बुन्देलखण्डी अल्पना सिनेमा के पास थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर 11. विनय सोनी पुत्र अमरनाथ निवासी भैरोनाथ की गली थाना को0शहर जनपद मीरजापुर 12. मोहम्मद अन्सारी पुत्र नूर मोहम्मद निवासी पक्की सराय थाना को0शहर जनपद मीरजापुर 13. बाबू लाल पुत्र बालमुकुन्द निवासी महुवरिया थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर 14. लालू पुत्र स्व0 ससरूद्दीन निवासी नारघाट थाना को0शहर जनपद मीरजापुर 15.मठल्लू पुत्र बच्चा लाल निवासी गैबीघाट थाना को0शहर जनपद मीरजापुर 16. फिरोज पुत्र अरशद निवासी रमईपट्टी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर जमातलाशी से ₹ 7795/- नगद, मालफड़ से 4000/- रू0 व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई।