0 मैनपावर व मशीनरी की संख्या बढ़ाते हुये कार्य में लाये प्रगति
मीरजापुर।
जनपद में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत विभिन्न एजेंसियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा कराये जाने वाले कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी सस्थाओं के अधिकारियों को स्पष्ट करते हुये कहा कि समस्याए बताने का समय अब नही रह गया हैं, समय रहते कार्य पूर्ण कराये इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा हिलाहवाली बर्दाश्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी एजेंसियां मैनपावर तथा मशीनों की संख्या बढ़ाते हुये कार्य में प्रगति लाये ताकि समय से पूर्ण किया जा सकें। उन्होने कहा कि मार्च के अन्त में किसी भी समय मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा जल जीवन मिशन योजना का उद्घाटन किया जा सकता है अएव सभी लोग पूरी लगन के साथ कार्य करते हुये हाउस कनेक्शन, अवशेष पाइप लाइन, पेयजल आपूर्ति आदि कार्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कार्यो की क्रास चेकिंग कराते हुये हाइड्रो टेस्टिंग, पानी आपूर्ति, हाउस डोर कनेक्शन के प्रतिदिन की रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे के माध्यम से उपलब्ध करायी जाय। उन्होने कहा कि हर घर जल कनेक्शन/ आपूर्ति की सर्टिफिकेशन का प्रमाण पत्र सम्बन्धित ग्राम के ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से प्राप्त करते हुये एजेंसी उपलब्ध करायेगी। उन्होने बैठक में उपस्थित सिचाई विभाग, विद्युत विभाग, सहित अन्य विभागांे के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि हर घर जल से नल योजना में जो भी सहयोग जल निगम/कार्यदायी एजेंसी द्वारा मांगी जाती उसे नियमानुसार तत्काल सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें। यह भी कहा कि कार्यदायी एजेंसी के अधिकारी सम्बन्धित विभाग से लगातार समन्वय स्थापित कर आने वाली समस्याओं का स्ंवय निदान सुनिश्चित करायेंगे। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार इसके प्रति गम्भीर है किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।
जिलाधिकारी ने लहुरियादह पेयजल योजना के प्रगति की जानकारी करते हुये निर्देशित किया कि लहुरियादह पेयजल योजना किसी भी दशा में मार्च के अन्त तक पूर्ण करते हुये गर्मी माह में पानी उपलब्ध कराना प्राथमिकता हैं। उन्होने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे से कहा कि लहुरियादह सहित अन्य परियोजनाओं का साप्ताहिक मानिटरिंग करते हुये प्रगति से अवगत करायें। बैठक में वित्तीय प्रगति की भी जानकारी ली गयी। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने सभी अवर अभियन्ताओं को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक शनिवार को सी0डब्लू0आर0, ई0एस0आर0 तथा ओ0डी0आर0 की जांच करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी गम्भीरता पूर्वक अपनी जिम्मेदारी को समझे तथा कार्य को पूर्ण करायें। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता विद्युत दीपक सिंह, अधिशासी अभिन्ता सिंचाई के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।