मीरजापुर।
नगर पालिका के प्रधान कार्यालय पर नगर विक्रय समिति की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यशाला में जिला संयोजक हिमांशु केसरवानी एवं यूआईएस सुमित राज द्वारा शासन द्वारा निकायों में स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे अभियानो के बारे में जानकारी सांझा की।
बैठक में जिला संयोजक ने नगर के वेंडेरो से 10तक डोर टू डोर अभियान को सफल बनाने के लिए नगर पालिका का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने स्थानीय वेंडरों को अपने दुकानों, ठेला, गुमटी, खोमचा आदि पर डस्टबिन रखने को कहा।इसके साथ ही लोगो को प्रतिबंधित पॉलीथिन में समान न देने और बहिष्कार करने के लिए भी निर्देशित किया। स्थानीय वेंडर को सूखा और गिला कूड़ा अलग अलग कर पालिका की गाड़ी को देने की अपील भी की गई।इस मौके DPM संजय सिंह, धीरज पांडेयजी, इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस से साक्षी जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।