जन सरोकार

डीएम ने बालीबाल-पावरलिफ्टिंग खिलाडी रेणुका गौतम को सौपा ₹32 हजार व उपयोगी सामग्री  

0 जनसहयोग के माध्यम से इकट्ठा किया ₹32 हजार और उपयोगी सामग्री 
0 क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव के प्रयासो की पूरे जनपद मे हो रही  सराहना
0 ‘दैनिक भास्कर’ ने प्रकाशित की थी रेणुका गौतम के अभावो भरी जिन्दगी 
 मिर्जापुर
चुनार तहसील के गांगपुर निवासी स्टेट लेवल की वालीबॉल प्लेयर व नेशनल लेवल की पावरलिफ्टिंग खेल में विपरीत परिस्थितियों के पश्चात भी स्थान पाने वाली और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग मे शीघ्र प्रतिभाग करने वाली रेणुका गौतम अब साइकिल से कालेज जाएगी और उपलब्ध सामग्री से अपने करतब की प्रैक्टिस भी कर सकेगी। यह सब संभव हुआ है क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा किए गए पहल के फलस्वरुप। बुधवार को श्री यादव की प्रेरणा से इकट्ठा की गयी लगभग ₹32 हजार गद सहित साइकिल एवं अन्य उपयोग की सामग्री जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा रेणुका को सौपा गया और उसके संघर्षो को सलाम करते हुए अन्य सुविधाए मुहैया कराने के निर्देश देने के साथ ही रेणुका के संघर्षों से सीख लेने को कहा गया।
      बता दे कि दैनिक भास्कर ने रेणुका की अभाव भरी जिन्दगी की खबर प्रकाशित की थी और डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उसके घर जाकर सहयोग के साथ ही उसके कालेज प्रबंधक अनमोल सिंह से वार्ता कर उसकी एम ए की फीस माफ कराई थी। इसके बाद रेणुका की पढाई लिखाई से लेकर पावरलिफ्टिंग प्रैक्टिस मे आ रही समस्याओ के निराकरण के लिए सतीश ने ल करते हुए लोगो को प्रेरित किया। फलतः बुधवार 8 फरवरी को जिलाधिकारी ने स्टेट लेवल की वालीबॉल प्लेयर व नेशनल लेवल की पावरलिफ्टिंग खेल में तमाम विपरीत परिस्थितियों के पश्चात भी स्थान पाने वाली और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग मे शीघ्र प्रतिभाग करने वाली रेणुका गौतम को क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा किए गए पहल के फलस्वरुप जन सहयोगीयों द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि ₹32000/- (बत्तीस हजार) की धनराशि एवं साईकिल, ट्रैक सूट, जूता आदि सामग्री भेंट करके प्रोत्साहित किया।
    जिलाधिकारी मित्तल द्वारा बच्ची के माता पिता के देहांत की दुखद घटना जानने व दो छोटे भाइयों की मजदूरी करते हुए परवरिश करने वह स्वयं अपने एम ए की पढ़ाई करने की कहानी जानने के बाद बच्ची को गले लगाते हुए कहाकि यह बच्ची हम सभी और अन्य छात्र छात्राओ के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने तत्काल संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि बच्ची के माता का दुर्घटना में हुई मृत्यु के पश्चात दी जाने वाली समस्त सरकारी सुविधाओं का लाभ अभिलंब उपलब्ध कराया जाए। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बच्ची से कहा गया कि आप किसी भी समस्या आने पर अवगत कराइएगा।
     क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा विभागीय दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने के साथ-साथ बच्ची के उज्जवल भविष्य हेतु जाने वाली प्रयास के तहत बताया गया कि वह अत्यंत गरीब श्रेणी की है, जो स्वयं विद्यालय से मिलने के पश्चात दूसरे के खेतों में सौ डेढ सौ रुपए की मजदूरी करने को लाचार है, लेकिन अब हम व हमारे कुछ अन्य सहयोगी इस बच्ची को मदद देते हुए ऐसा नहीं करनें देंगे, बल्कि अब इसको खेल वह पढ़ाई क्षेत्र में आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास करेंगे।
       बच्ची के सहयोग में जनपद के पूर्व सीएमओ राजीव सिंघल द्वारा ₹4000, राजगढ़ सीएससी पूर्व प्रभारी डॉ डीके सिंह द्वारा ₹5000, जनपद के पूर्व बीएसए  धीरेंद्र नाथ सिंह द्वारा ₹5000, संत नगर थाना प्रभारी कमल टाउरी द्वारा ₹2000 का सहयोग किया गया है। वही जनपद के एक निजी चिकित्सक जिन्होंने अपने नाम को गोपनीय रखने हेतु कहाकि उनके द्वारा ₹10000, सीएमओ कार्यालय वरिष्ठ लिपिक अमित सिंह द्वारा ₹6000 नगद रूप में तथा क्रिश्चियन हॉस्पिटल कछवा द्वारा बच्ची को एक नई साइकिल, v-mart मालिक शीतल प्रसाद गुप्ता द्वारा ट्रैक सूट व जूता एवं सीएचसी चुनाव प्रभारी डॉ सुदीप सिंह द्वारा बच्ची को एक ट्रैकसूट भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।
इसके अलावा वन स्टॉप सेंटर पर कार्यरत श्रीमती पूजा मौर्या द्वारा बच्ची के दो छोटे छोटे भाइयों हेतु मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभ दिलाने का वीणा उठाया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, क्रिश्चियन हॉस्पिटल प्रबंधक श्री शंकर रामचंद्रन, टीवी विभाग से अवध बिहारी कुशवाहा, प्रदीप कुमार, समी मोहम्मद, अहमद आदि बच्ची के सम्मान में उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!