मिर्जापुर।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर 10तक डोर टू डोर अभियान के अंतर्गत लगातार विभिन्न वार्डो में लोगो को जागरूक किया जा रहा है।इसी जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पालिका की टीम ने गुरुवार को कोतवाली वार्ड में लोगो को जागरूक किया।
वार्ड के तुलसी चौक, दुर्गा देवी, कदमतर, बभहनैया टोला सहित अन्य जगहों पर पटरी दुकानदारों, स्थानीय लोगो को सुबह दस बजे तक पालिका की गाड़ी में अलग अलग कूड़ा डालने के लिए जागरूक किया गया। शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में टीम द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड में लोगो स्वच्छता और डोर टू डोर को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, जिला संयोजक हिमांशु केसरवानी, सफाई निरीक्षक, सफाई नायक एवं पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
स्वच्छता को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं संग की बैठक
मीरजापुर।
10तक डोर टू डोर अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के कंतित वार्ड में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ जागरूकता बैठक की गई। इस बैठक में समूह की महिलाओं को स्वच्छता से जुड़े अभियानों के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं को गीले कूड़े से खाद बनाने,दस बजे तक घर के कूड़े को पालिका के गाडियो को देने एवं खुला में कूड़ा न फेकने की अपील की गई है।