मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विकास भवन के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियेां के साथ करते हुये स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय तथा लक्ष्य के सापेक्ष् दवाओं की उपलब्धतता भी बनाये रखा जाय।
उन्होने कहा कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में सभी एम0ओ0आई0सी0 प्रगति लाते हुये लक्ष्य की प्राप्ति करें। बैठक में वी0टी0पी0 राउंड टू, विशेष टीकाकरण पखवाड़ा, विकास खण्डवार आयोजित होने वाली मीटिंग, शून्य से एक वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण, जननी सुरक्षा, आशाओं का भुगतान आदि के प्रगति की समीक्षा की गयी तथा प्रगति लाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा सहित सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व एम0ओ0आई0सी0 उपस्थित रहें।