मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी चुनार 2020-21 के चतुर्थ बैच के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह एवं फार्मेसी इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य प्रो. सुनील मिस्त्री की गरिमामयी उपस्थिति मे विशिष्ट अतिथियों शिक्षाविद सुरेन्द्र सिंह पटेल, प्रो राजेश दुबे, राजकीय पीजी महाविद्यालय, अखिलेश कुमार सिंह, सचिव सीबीएसई एवं प्रधानाचार्य शिवम पब्लिक स्कूल, प्रो प्रशांत कुमार, विश्राम सिंह राजकीय महाविद्यालय, प्रो राम वृक्ष, प्रधानाचार्य पीएनडीटी इंटर कॉलेज, भाजपा महिला मोर्चा की संध्या सिंह द्वारा फेकल्टी, छात्र छात्राओं की उपस्थिति मे दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथियों द्वारा समस्त छत्रों को आशीर्वाद देते हुए प्रावधिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश द्वारा फार्मेसी डिप्लोमा अर्जन करने वाले 2020-21 चतुर्थ बैच के छात्रों को उपाधि प्रदान की गई।
एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए छात्रों द्वारा निरंतर 4 वर्षों से स्थापित किए गए शत-प्रतिशत परिणाम एवं उच्चकोटि के अनुशासन बनाए रखने की प्रशंसा करते हुए, कैम्पस प्लेसमेंट द्वारा रोजगार प्राप्त करने एवं मिर्ज़ापुर, रोबर्ट्सगंज, जौनपुर एवं बिहार की सरकारी सीएचसी, पीएचसी, विभिन्न अर्द्ध-सरकारी, राष्ट्रीय एवं एमएनसी कम्पनियों में कार्यरत 2020-21 बैच के छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। दीक्षांत समारोह का संयोजन प्रो आशीष मिश्रा के निर्देशन में सहायक प्रवक्ता अनुराधा साही एवं दीक्षा अग्रहरी द्वारा किया गया।