मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर के नेतृत्व में 10 से 12 फरवरी 2023 तक तीन दिवस का अभियान चलाकर परिक्षेत्र के जनपदों में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रण हेतु जनपदों में अवैध मादक पदार्थो व नशे की सामाग्री की तस्करी एवं इनकी गतिविधियाें में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही की गयी।
जिसमे मादक पदार्थे की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 6 अभियोगों में 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से 2.180 किग्रा हेरोइन व 17.2 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत 02 करोड़ 21 लाख 17 हजार रुपये) के मादक पदार्थ बरामद किये गये।
साथ ही अवैध शराब के निर्माण ,भंडारण एवं विक्री करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 53 अभियोगों में 53 शातिर तस्करों को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से 2615 लीटर (अनुमानित कीमत 01 लाख 81 हजार 2 सौ रुपये) के अवैध शराब बरामद किये गये। इसी क्रम में अभियान के दौरान 01 शातिर लुटेरे अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया तथा 3 सक्रिय अपराधियों काें भी गिरफ्तार किया गया।