0 महेश चौधरी बने जनवरी 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
मिर्जापुर।
14 फरवरी मंगलवार को महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 05 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कृत कर्मचारियों में संदीप साहू, लोको पायलट/झांसी/झांसी मण्डल, शिवम श्रीवास, सहायक लोको पायलट/झांसी/झांसी मण्डल, भाई लाल, ट्रैक मेन्टेनर/महोबा/झांसी मण्डल, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय/प्वाइण्टसमैन/चन्दारी/प्रयागराज मण्डल एवं महेश चौधरी, ट्रैकमैन/कोसीकलां/आगरा मण्डल शामिल हैं।
महेश चौधरी को माह जनवरी 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। श्री चौधरी ने दिनांक 21.01.23 को लगभग 08.00 बजे घर से ड्यूटी आ रहे थे। इन्होंने देखा कि गाड़ी संख्या 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के B4 बोगी संख्या -183027/C में व्हील के उपर आग एवं धुआ निकल रहा था, जिसकी सूचना इन्होंने तत्काल प्वाइंटसमैन मान सिंह को फोन पर दी एवं इन्होंने अपनी पानी की बोतल से पानी लेकर आग बुझाने लगे। उसी समय किसी यात्री ने ACP कर गाड़ी रोकी। इनकी इस सतर्कता एवं आवश्यक कार्य के प्रति सजगता से संभावित रेल दुर्घटना का समय रहते बचाव हो गया।